12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी एक्ट्रेस Megha Gupta ने करवाई हॉट स्टोन मसाज, फोटोज शेयर कर कमेंट सेक्शन किया बंद

टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता ( Megha Gupta ) ने करवाया हॉट स्टोन मसाज सोशल मीडिया पर शेयर कीं फोटोज, कमेंट किए बंद सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं मेघा

2 min read
Google source verification
टीवी एक्ट्रेस Megha Gupta ने करवाई हॉट स्टोन मसाज, फोटोज की शेयर, कमेंट सेक्शन किया बंद

टीवी एक्ट्रेस Megha Gupta ने करवाई हॉट स्टोन मसाज, फोटोज की शेयर, कमेंट सेक्शन किया बंद

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता ( Megha Gupta ) ने अपनी लेटेस्ट फोटोज से फैंस का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। इन फोटोज में मेघा हॉट स्टोन मसाज लेती नजर आ रही हैं। फोटोज में मेघा टॉपलेस होकर मसाज ले रही हैं।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में हो रही इस खूबसूरत लड़की की एंट्री, फोटोज जिसने देखी, देखता ही रह गया

एक्ट्रेस ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा,'कुछ चीजें को स्पष्ट नहीं किया जा सकता है। इनमें से एक है तेलीय हॉट स्टोन मसाज।' मेघा ने इस पोस्ट के कमेंट बंद कर रखे हैं। इसलिए इस पोस्ट के साथ कोई कमेंट नहीं है। बता दें कि मेघा अक्सर अपने हॉट एंड बोल्ड फोटोज से फैंस का ध्यान खींचती नजर आती हैं।

टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता 'आयुष्मान भव', 'ड्रीम गर्ल', 'यहां मैं घर घर खेली' 'स्वर्ग', 'काव्यांजलि', 'कुमकुम-एक प्यार सा बंधन','ममता', 'सीआईडी' और'मैं तेरी परछाई हूं' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : नए साल के पहले दिन मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ शेयर की फोटो, जानिए करीना ने क्या कहा

मेघा ने 2010 में आदित्य श्रॉफ से पहली शादी की थी। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया और दोनों 2014 में अलग हो गए। इसके बाद एक्ट्रेस ने 2016 में एक्टर सिद्धार्थ कार्निक से शादी की। इससे पहले 2015 में वे एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे।

हालांकि साल 2018 के दौरान दोनों में खटपट होना शुरू हो गई। इसके बाद इस साल के मार्च के दौरान दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। बता दें कि कार्निक 'एक था राजा एक थी रानी', ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'प्यार की ये एक कहानी' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।