9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वयंवर में आई लड़कियों की ऐसी हरकतों से हैरान हैं Mika Singh, जानें क्या होगा आगे?

इन दिनों मीका सिंह (Mika Singh) अपने गानों को नहीं बल्कि अपने स्वयंवर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन वो इस शो में आने वाली लड़कियों की हरकतों से काफी हैरान हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 19, 2022

स्वयंवर में आई लड़कियों की ऐसी हरकतों से हैरान हैं Mika Singh

स्वयंवर में आई लड़कियों की ऐसी हरकतों से हैरान हैं Mika Singh

अपने गानों को लेकर इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने लिए दुल्हनियां की तलाश कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने स्वयंवर भी रखा है, जिसका नाम है 'मीका दी वोटी' (Mika Di Voti). वहीं इस शो के लिए उनके फैंस खूब एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. साथ ही फैंस देखना चाहते हैं कि मीका को कौनसी और कैसी लड़की पसंद आती है. वहीं उनके इस शो में लड़कियों का आना भी शुरू हो चुका है. शो इन दिनों खूब चर्चा में है. शो से जुड़े प्रोमो लगातार रिलीज किए जा रहे हैं.

ऐसे में खूब मीका भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ बातें जिनको देखने के बाद मीका भी हैरान रह जाते हैं. शो में कई लड़कियां ऐसी आती हैं, जिनकी हरकरतें देखन के बाद मीका भी दंग रह जाते हैं. हाल में शो के चैनक की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें एक लड़की काले रंग के लहंगे और साथ में लैदर का जैकेट पहने हाथ में थाली सजाए मीका के इस शो में एंट्री लेती हैं, जिसको देखने के बाद मीका भी हंस कर उनका स्वागत करते हैं, जिसके बाद वो लड़की मीका को गले लगाती है और किस करने लगती है.

यह भी पढ़ें: 18 साल पहले Kajal Aggarwal ने Aishwarya Rai की इस फिल्म से किया था डेब्यू


इतना ही नहीं वो मीका का हाथ भी चुमती हैं और अपने घुटनों पर बैठकर उनको शादी के लिए प्रपोज करती नजर आती हैं और उनको 'आई लव यू मीका' बोलती हैं, जिसको देखने के बाद मीका काफी दंग रह जाते हैं. इसके बाद मीका उनको कहते हैं ‘कंट्रोल उदय कंट्रोल’. इसका जवाब देते हुए लड़की कहती है ‘नहीं होता’. वहीं इस वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिल रहे हैं. साथ ही फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि वो मीका के इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं और जल्द ही देखना चाहते हैं.


बता दें कि सिंगर के स्वंयवर का ये ‘मीका दी वोटी’ आज से यानी 19 जून से ऑनएयर होने जा रहा है, जिसका प्रसारण स्टार भारत टीवी चैनल पर रात 8 बजे से किया जाएगा. इतना ही नहीं मीका का ये मोस्ट अवेटेड शो जोधपुर में किया जाएगा, जिसमें कई सेलिब्रिटी मेहमान बनकर भी आने वाले हैं, जिनमें कपिल शर्मा, शान, रवीना टंडन और भाई दलेर मेहंदी सहित और भी कई सेलेब्स देखने को मिलेंगे, जिनके साथ मीका सिंह अपनी जीवन संगनी के साथ शादी करेंगे.

यह भी पढ़ें: Salman Khan के बाद ये बॉलिवुड सेलिब्रिटी था Lawrence Bishnoi का अगला टारगेट? नाम जान उड़ जाएंगे होश