
स्वयंवर में आई लड़कियों की ऐसी हरकतों से हैरान हैं Mika Singh
अपने गानों को लेकर इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने लिए दुल्हनियां की तलाश कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने स्वयंवर भी रखा है, जिसका नाम है 'मीका दी वोटी' (Mika Di Voti). वहीं इस शो के लिए उनके फैंस खूब एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. साथ ही फैंस देखना चाहते हैं कि मीका को कौनसी और कैसी लड़की पसंद आती है. वहीं उनके इस शो में लड़कियों का आना भी शुरू हो चुका है. शो इन दिनों खूब चर्चा में है. शो से जुड़े प्रोमो लगातार रिलीज किए जा रहे हैं.
ऐसे में खूब मीका भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ बातें जिनको देखने के बाद मीका भी हैरान रह जाते हैं. शो में कई लड़कियां ऐसी आती हैं, जिनकी हरकरतें देखन के बाद मीका भी दंग रह जाते हैं. हाल में शो के चैनक की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें एक लड़की काले रंग के लहंगे और साथ में लैदर का जैकेट पहने हाथ में थाली सजाए मीका के इस शो में एंट्री लेती हैं, जिसको देखने के बाद मीका भी हंस कर उनका स्वागत करते हैं, जिसके बाद वो लड़की मीका को गले लगाती है और किस करने लगती है.
इतना ही नहीं वो मीका का हाथ भी चुमती हैं और अपने घुटनों पर बैठकर उनको शादी के लिए प्रपोज करती नजर आती हैं और उनको 'आई लव यू मीका' बोलती हैं, जिसको देखने के बाद मीका काफी दंग रह जाते हैं. इसके बाद मीका उनको कहते हैं ‘कंट्रोल उदय कंट्रोल’. इसका जवाब देते हुए लड़की कहती है ‘नहीं होता’. वहीं इस वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिल रहे हैं. साथ ही फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि वो मीका के इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं और जल्द ही देखना चाहते हैं.
बता दें कि सिंगर के स्वंयवर का ये ‘मीका दी वोटी’ आज से यानी 19 जून से ऑनएयर होने जा रहा है, जिसका प्रसारण स्टार भारत टीवी चैनल पर रात 8 बजे से किया जाएगा. इतना ही नहीं मीका का ये मोस्ट अवेटेड शो जोधपुर में किया जाएगा, जिसमें कई सेलिब्रिटी मेहमान बनकर भी आने वाले हैं, जिनमें कपिल शर्मा, शान, रवीना टंडन और भाई दलेर मेहंदी सहित और भी कई सेलेब्स देखने को मिलेंगे, जिनके साथ मीका सिंह अपनी जीवन संगनी के साथ शादी करेंगे.
Updated on:
19 Jun 2022 03:37 pm
Published on:
19 Jun 2022 03:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
