17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिंद सोमन का ‘Paurashpur’ से लुक वायरल, बोरिस बन आए नजर

मिलिंद ( Milind Soman ) ने सोशल मीडिया पर 'पौरुषपुर' से अपने किरदार का लुक शेयर करते हुए लिखा,'ऐसा किरदार शायद किसी ने पहले नहीं किया! पौरुषपुर के संसार के तीसरे जेंडर के लिए हमेशा पॉवर को लेकर संघर्ष रहा है।'

2 min read
Google source verification
मिलिंद सोमन का 'Paurashpur' से लुक वायरल, बोरिस बन आए नजर

मिलिंद सोमन का 'Paurashpur' से लुक वायरल, बोरिस बन आए नजर

मुंबई। ऑल्ट बालाजी और जी5 की नई वेब सीरीज 'पौरुषपुर' ( Paurashpur Web Series ) के किरदारों के फर्स्ट लुक जारी किए जा रहे हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ( Shilpa Shiinde ) के लुक के बाद मिलिंद सोमन ( Milind Soman ) का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसमें वह बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने शेयर की स्कर्ट में फोटो, मिनटों में हुई वायरल

'ऐसा किरदार शायद किसी ने पहले नहीं किया'

मिलिंद ने सोशल मीडिया पर 'पौरुषपुर' से अपने किरदार का लुक शेयर करते हुए लिखा,'ऐसा किरदार शायद किसी ने पहले नहीं किया! पौरुषपुर के संसार के तीसरे जेंडर के लिए हमेशा पॉवर को लेकर संघर्ष रहा है। देखिए तेज दिमाग और एक आकर्षक व्यक्तित्व: प्यार के कई रंग और बोरिस की हाजिर-जवाबी, केवल पौरुषपुर में। इसका टीजर रविवार को दोपहर 12 बजे।' मिलिंद के इस लुक पर निर्माता एकता कपूर ने कमेंट कर लिखा है,'आप बहुत शानदार लग रहे हो।'

यह भी पढ़ें : 43 की उम्र में आईवीएफ के जरिए तीन बच्चों की मां बनने पर खुलकर बोलीं फराह खान

'ये रोल उतना आसान नहीं है'

शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में बताया कि वैसे तो मैंने कई शोज में अलग-अलग किरदार निभाए है, लेकिन इस सीरीज में मेरा किरदार अलग तरह का है। यूं तो हर रोल को अलग तरीके से निभाना बतौर एक्ट्रेस उनका काम है, लेकिन ये रोल उतना आसान नहीं है। एकता कपूर की इस सीरीज में उनके साथ काम करना काफी मजेदार रहा। शिल्पा का कहना है कि इस सीरीज में पुरुषों की नगरी की कहानी दिखाई जाएगी। एक आदमी कितना डॉमिनेट हो सकता है। उस दौर में रानियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। इस सीरीज में वही सब दिखाया गया है।'

एकता कपूर की इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। इसमें वह राजस्थान की एक महारानी मीरावती का किरदार निभाते नजर आएंगी। शिल्पा और मिलिंद के अलावा इस सीरीज में शहीर शेख, साहिल सालाथिया, अन्नू कपूर, आदित्य लाल, पाउली दास, अनंत जोशी और फ्लोरा सैनी मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे।