28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा शो पर इस क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- टीम के खिलाड़ी हैं अंधविश्वासी, अपनाते है ये टोटके

कपिल शर्मा के साथ तीनों महिला क्रिकेटरों ने खूब हंसी मजाक की। इसके साथ ही मिताली मैदान में.....

2 min read
Google source verification
Mithali Raj

Mithali Raj

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे है। इस शो के हर एपिसोड में बॉलीवुड बड़े दिग्गज सेलिब्रिटी मेहमान बनकर आते है। इस सप्ताह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडी मिताली राज इस शो में नजर आएगी। मिताली के साथ वेदा कृष्णमूर्ति और झूलन गोस्वामी शो जमकर मस्ती करती दिखेगी। ये क्रिकेटर अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलेंगी। सोशल मीडिया पर इस शो के प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है।

कपिल शर्मा के साथ तीनों महिला क्रिकेटरों ने खूब हंसी मजाक की। इसके साथ ही मिताली मैदान में उतरने से पहले क्या करती हैं, इसका राज का भी खुलासा किया। शो के दौरान मिताली राजन ने बताया कि गेंदबाजी के दौरान, मैं काजल लगाती हूं और मैदान पर खेलने जाती हूं।

मिताली ने आगे बताया कि पूरी टीम अंधविश्वासी है। उन्होंने कहा, अगर टीम का कोई सदस्य बाल काटता है तो ऐसा माना जाता है कि वह सबसे ज्यादा विकेट लेगा। बता दें कि कपिल शर्मा का यह शो इन दिनों टीआरपी रेटिंग में सबसे टॉप पर चल रहा है। द कपिल शर्मा शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है।