26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीना के बाद अब प्रिया भतीजा को ‘डायन’ एक्टर मोहित ने गलत तरीके से छुआ? एक्ट्रेस ने बताया सच

Mohit Malhotra accused of inappropriately touching actress Priya Bathija

1 minute read
Google source verification
Mohit Malhotra

Mohit Malhotra

मशहूर हॉरर सीरियल 'डायन' फेम एक्टर मोहित मल्होत्रा फिर सुर्खियों में छाए हुए है। खबरों के अनुसार उनकी को-स्टार प्रिया बथीजा ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। प्रिया ने मोहित पर आरोप लगाते हुए कहा कि को- स्टार मोहित की वजह से टीना ने जिन चीजों का सामना किया था, वो भी उन्हीं परिस्थितियों से गुजर रही हैं। इंटिमेट सीन्स करते समय मोहित अपनी हदें पार करने लगते हैं। ऐसी भी खबर है कि प्रिया ने मोहित के इस व्यवहार के चलते सेट पर काफी बवाल मचाया।

हालांकि, प्रिया ने इन आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ये खबर झूठी है। मुझे अगर मोहित ने गलत तरीके से छुआ होता तो मैं उसे थप्पड़ मार चुकी होती। मोहित और उसके भाई को मैं पहले सी जानती हूं और हमारे बीच रिश्ता अच्छा है।

आपको बता दें कि इससे पहले मोहित पर इसकी को-एक्ट्रेस टीना ने भी गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। हालांकि, टीना और मोहित के बीच विवाद सुलझ गया था। टीना ने कहा था कि मोहित और मैंने हमारे आपसी मतभेदों को सुलझा लिया है।