
Mohit Raina
टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। मौनी रॉय और मोहित रैना (Mohit Raina) एक साथ शो 'देवों के देव महादेव' में नजर आए थे और तभी से इनके बीच अफेयर की चर्चा थी। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कोई बात नहीं की। लेकिन दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते रहे। पहली बार मोहित रैना ने मौनी से अपने रिश्ते के बारे में बात की है।
हाल ही में मोहित रैना ने एक इंटरव्यू में कहा, 'वो इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत तक शादी करने के बारे में सोच रहे हैं।' मोहित ने कहा, 'मैं किससे शादी करूंगा यह तो मैं अभी नहीं जानता पर हां भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ही शादी कर लूंगा।' मोहित से जब उनके और मौनी के रिलेशनशिप के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह और मौनी बस अच्छे को-स्टार रहे हैं।
View this post on InstagramMouni Roy all black😍😘. #mouniroy #naagin #gold #Bollywood #bollywoodnews #fashionista #fashionalert #instaworld #instabollywood #instafashion #indiancinema #dance #fitnessmodel #fitnesstrainer #workout #cutestyle #beautifull #gorgeous #photography #filmydangal #Valentine
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
मोहित ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मौनी के साथ मुझे लिंक क्यों किया गया। मौनी बहुत अच्छी को-स्टार हैं और अब अपने कॅरियर में आगे बढ़ रही हैं और बहुत अच्छा काम कर रही हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और उन्हें बेस्ट आॅफ लक भी कहना चाहता हूं। मैं और मौनी कभी रिलेशनशिप में थे ही नहीं।'
आपको बता दें कि मोहित रैना हाल ही में फिल्म 'URI' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनस किया। वहीं, मौनी रॉय, अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।
Published on:
18 Feb 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
