26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कवच 2’ में रिप्लेस किए जाने पर भड़की मोना सिंह, कहा- ‘इस शो के…’

कवच 2 में दीपिका की तरफ से रिप्लेस किए जाने पर मोना ने कहा, उन्हें इस शो के लिए......

2 min read
Google source verification
mona singh

mona singh

टीवी अभिनेत्री मोना सिंह मशहूर सुपरनैचुरल सीरीज 'कवच... काली शक्तियों से' में मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस सीरीज के दूसरे भाग में मोना सिंह को दीपिका सिंह रिप्लेस कर रही हैंं। खबरों के अनुसार 'कवच 2' में खुद को रिप्लेस किए जाने की भड़क गई। काफी लंबे समय बाद दीपिका ने छोटे पर्दे पर वापसी की है।

कवच 2 में दीपिका की तरफ से रिप्लेस किए जाने पर मोना ने कहा, उन्हें इस शो के लिए सपंर्क किया था, लेकिन अगले पांच से छह महीनों के लिए उनका शेड्यूल बहुत बिजी था। इसलिए वह आने वाले सीजन में नजर नहीं आएगी।

आपको बता दें कि 'संध्या बींदणी' के नाम से मशहूर दीपिका सिंह मई 2017 से मैटरनटी लीप पर थी। इसके बाद वह 'कवच ... काली शक्तियों' से सीजन 2 के साथ टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। शो में दीपिका, नामिक पॉल के साथ नजर आएंगी और पहले प्रोमो की शूटिंग अभिनेता ने नाईगांव के एक शिव मंदिर में की है। शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है।