30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्जरी से Mouni Roy ने खुद को बनाया है खूबसूरत! बोलीं- ‘पहले रंग देखकर…’

टीवी की दुनिया से निकल बॉलीवुड की गलियों में अपना नाम करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने सर्जरी की बदौलत अपने लुक्स और बॉडी स्ट्रक्चर को इतना बदल लिया कि उनकी पुरानी फोटो देख कोई पहचान नहीं सकता।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Sep 28, 2022

सर्जरी से Mouni Roy ने खुद को बनाया है खूबसूरत

सर्जरी से Mouni Roy ने खुद को बनाया है खूबसूरत

हाल में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) की हिट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) पहली बार किसी फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में मौनी रॉय ने विलेन जुनून का किरदार निभाा है, जो 'ब्रह्मास्त्र' को पाना चाहती हैं। मौनी रॉय के किरदार को काफी पसंद किया गया है, लेकिन मौनी रॉय जैसी अभी दिखती हैं वैसी वो पहले नहीं दिखा करती थी। उन्होंने अपने लुक्स से लेकर अपनी ब्यूटी और बॉडी ट्रांस्फॉर्मेंशन के लिए काफी कुछ किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इसके लिए सर्जरी का भी सहारा लिया। मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से की थी और अपने दम पर वो बड़े पर्दे तक पहुंच गईं।

मौनी से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। आज मौनी रॉय इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जिसको किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। मौनी सबसे पहले टीवी के सबसे चर्चित शो ‘क्योकि सास भी कभी बहु थी’ में नजर आई थीं। इसी शो से उन्होेंने अभिनय की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद 'दो सहेलियां', 'देवो के देव महादेव', 'कस्तूरी' और 'जुनून: ऐसी नफरत तो कैसा इश्क' जैसे शोज में काम किया। मौनी ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 7’ में भी हिस्सा लिया। मौनी को सही पहचान साल 2015 में आए सीरियल 'नागिन' से मिली थी। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'गोल्ड' से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी।

यह भी पढ़ें: AR Rahman के निशाने पर आईं Neha Kakkar


इसके बाद एक्ट्रेस ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ और ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। साथ ही वो ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ में एक गाने में नजर आई थीं, जिसको काफी पसंद किया गया था। वैसे अगर देखा जाए तो टीवी शो से अपनी शुरूआत करने वाली 37 साल की हो चुकीं मौनी रॉय अब काफी बदल चुकी हैं।

आज के समय में उनकी फैन फॉलोइंग का कोई अंत नहीं है। आज के समय में फैंस उनकी हर एक अदा और अंदाज के दीवाने हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं, जिसपर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आते हैं।


पहले के मुकाबले आज के समय में उनका चहरा काफी बदल चुका है। ऐसे में अगर उनकी पुरानी फोटो और अबकी फोटो को उठा कर देखा जाए तो कोई भी पहली बार में चक्कर खा जाएगा कि ये एक्ट्रेस वो ही पुरानी वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय है और इसके लिए एक्ट्रेस को काफी कुछ करना भी।

मौनी रॉय ने अपने लुक में कई नए बदलाव किए हैं। उनकी आईब्रो से लेकर उनके होठों के साइज तक सब कुछ बदल चुका है। मौनी रॉय ने ट्रांस्फॉर्मेंशन को देखें तो साफ है कि उन्होंने वर्क आउट, डाइट और सर्जरी की मदद से अपना पूरा लुक और बॉडी स्ट्रक्चर ही बदल लिया है।

यह भी पढ़ें: मणिरत्नम ने 'Game of Thrones' से कॉपी किए 'Ponniyin Selvan' किए सीन!