23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुनव्वर फारुकी पर अंडे से हुआ हमला, इफ्तार पार्टी छोड़ गुस्से में लौटे कॉमेडियन

Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी बुधवार को मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे थे, यहां उन पर अंडे फेंके गए। इस मामले के तुंरत बाद अंडे फेंकने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Apr 11, 2024

munawar_faruqui_news.jpg

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी की बिग बॉस में जीत के बाद पॉपुलैरिटी और भी भड़ गई है। आए दिन मुनव्वर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार मुनव्वर के साथ कुछ ऐसा हो गया है जो शायद किसी ने सोचा भी न था। मुनव्वर बुधवार को मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां माहौल बिगड़ गया और मुनव्वर के ऊपर अंडे फेंके गए।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर जब मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे तो उन्हें देखते ही भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इस समय तक सब ठीक था लेकिन मामला तब बिगड़ गया, जब एक रेस्टोरेंट के मालिक ने मुनव्वर पर गुस्से में अंडे फेंके। रिपोर्ट्स की माने तो रेस्टोरेंट के मालिक और उसके 5 स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।


यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड सेलेब्स ने बदला धर्म, अपनाया इस्लाम, जानें क्या थे कारण



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को आरोपी रेस्टोरेंट मालिक ने मुनव्वर को मिनारा मस्जिद इलाके में स्थित अपने एक रेस्टोरेंट में इफ्तार पार्टी के लिए बुलाया था लेकिन वहां पहुंचने के बाद मुनव्वर उसके रेस्टोरेंट को छोड़कर दूसरे रेस्टोरेंट पर चले गए। ये बात रेस्टोरेंट मालिक को बुरी लगी और वह गुस्सा हो गया। इसके बाद उसने मुनव्वर फारुकी पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए। इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर गुस्सा में भीड़ से जाते हुए दिख रहे हैं।