
Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी की बिग बॉस में जीत के बाद पॉपुलैरिटी और भी भड़ गई है। आए दिन मुनव्वर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार मुनव्वर के साथ कुछ ऐसा हो गया है जो शायद किसी ने सोचा भी न था। मुनव्वर बुधवार को मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां माहौल बिगड़ गया और मुनव्वर के ऊपर अंडे फेंके गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर जब मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे तो उन्हें देखते ही भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इस समय तक सब ठीक था लेकिन मामला तब बिगड़ गया, जब एक रेस्टोरेंट के मालिक ने मुनव्वर पर गुस्से में अंडे फेंके। रिपोर्ट्स की माने तो रेस्टोरेंट के मालिक और उसके 5 स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड सेलेब्स ने बदला धर्म, अपनाया इस्लाम, जानें क्या थे कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को आरोपी रेस्टोरेंट मालिक ने मुनव्वर को मिनारा मस्जिद इलाके में स्थित अपने एक रेस्टोरेंट में इफ्तार पार्टी के लिए बुलाया था लेकिन वहां पहुंचने के बाद मुनव्वर उसके रेस्टोरेंट को छोड़कर दूसरे रेस्टोरेंट पर चले गए। ये बात रेस्टोरेंट मालिक को बुरी लगी और वह गुस्सा हो गया। इसके बाद उसने मुनव्वर फारुकी पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए। इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर गुस्सा में भीड़ से जाते हुए दिख रहे हैं।
Published on:
11 Apr 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
