Lock Upp विनर Munawar Faruqui का इस मिस्ट्री गर्ल से क्या है कनेक्शन?, Photo हो रही वायरल
Published: May 09, 2022 10:41:35 am
रियलिटी शो 'लॉकअप' (Lock Upp) मे 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के साथ रोमांटिक बॉन्ड साझा करने वाले और शो के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो वायरल हो रही है, जिसके बाद सब जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों का क्या कनेक्शन है?


Lock Upp विनर Munawar Faruqui का इस मिस्ट्री गर्ल से क्या है कनेक्शन?
ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर आने वाले के फेमस रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) का अब अंत हो चुका है. शो ने काफी लंबे समय तक लोगों का मनोरंजन किया है. शो में आने वाले टविस्ट और टर्न्स ने लोगों का खूब ध्यान खिंचा है. वहीं बीते शनिवार शो के अंत में ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और अपनी कथित गर्लफ्रेंड अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को पछाड़ते हुए स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने शो की विनर ट्रॉफी अपने नाम की.