28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नच बलिए 9’ की कंटेस्टेंट्स लिस्ट हुई LEAK, टीवी के ये एक्स कपल्स आएंगे नजर!

शो के शुरु होने से पहले ही इस फिल्म की कंटस्टेंट लिस्ट के कुछ नाम सामने आ चुके हैं

2 min read
Google source verification
nach-baliye-9-rumours-contestants-list-out

nach-baliye-9-rumours-contestants-list-out

टीवी की दुनिया का चर्चित रियलिटी शो रियलिटी शो Nach Baliye 9 जल्द ही वापसी करने वाला है। हालांकि शो के शुरु होने से पहले ही इस फिल्म की कंटस्टेंट लिस्ट के कुछ नाम सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि मैरिड कपल और लिव इन पार्टनर्स को ही नहीं बल्कि एक्स कपल्स को भी शो के लिए ऑफर किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट से अनुसार नच बलिए सीजन 9 में शामिल होने के लिए टीवी सीरियल शक्ति स्टार रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को मेकर्स ने अप्रोच किया है। खबरें है कि दोनों ने ही इस ऑफर के लिए अपनी रजामंदी दे दी है।

इनके अलावा जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें चंद्रकांता एक मायावी प्रेम गाथा के एक्टर मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह को भी ऑफर दिया गया है। इसके साथ ही उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा को भी निर्माताओं ने अप्रोच किया है।

हालांकि अभी ऑफिशियल तौर पर किसी भी तरह की एनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस लिस्ट इन नामों की भी चर्चा हो रही है-

Sana Khan and Melvin Loius
Prince Narula and Yuvika Chaudhary
Somy Khan and Deepak Thakur
Rubina Dilaik and Abhinav Shukla
Sidharth Nigam and Avneet Kaur
Varun Sood and Divya Agarwal
Faisal Khan and Mushkan Kataria
Ssharad Malhotra and Ripci Bhatia
Shalini Kapoor and Rohit Sagar
Anita Hassanandani and Rohit Reddy