
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
पॉपुलर टीवी शो 'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। पिछले दिनों बताया गया कि नायरा की याददाश्त चली जाती है लेकिन कार्तिक इस बात को मान नहीं रहे हैं। अब नक्क्ष भी नायरा की इस हालत के लिए कार्तिक को ही दोषी ठहरा रहे है। अपनी बहन को इस हालत में देखकर वह भी टूट चुका है। इसी वजह से उसने कार्तिक को चेतावनी थी कि वह उसकी नायरा से दूर रहे।
लेकिन कार्तिक अपनी जिद पर अड़ा है, वह नायरा का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं। कार्तिक ने भी ठान लिया है कि वह नायरा के दिलो दिमाग से अपनी यादें नहीं मिटाने देगा। कार्तिक नायरा को ठीक करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है।
खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड्स में नक्क्ष नायरा से कहेगा कि वह कार्तिक के साथ हर रिश्ता तोड़ दे। यहां तक कि वह नायरा को तलाक के पेपर पर साइन करने के लिए मनवा लेगा। अपने रिश्ते को बचाने के लिए कार्तिक हर संभव कोशिश करेगा और इसी वजह से वह घर जमाई बनने की भी ठान लेगा।
Published on:
19 Feb 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
