
the kapil sharma show
टीवी का मशहूर टीवी शो The Kapil Sharma Show इस साल की शुरुआत से ही लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है। शो में Kapil की हाजिर जवाबी और Navjot Singh Sidhu की तुकबंदी दर्शकों को काफी पंसद आई। हालांकि पुलवामा आतंकी हमले के बाद उन्होंने ऐसा बयान दिया कि उन्हें इस शो से हाथ धोना पड़ा।
सिद्धू के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक मुहिम सी छिड़ गई। आनन-फानन में निर्माताओं को सिद्धू को शो से हटाना पड़ा। हालांकि सिद्धू का जाना शो के लिए बुरा रहा और शो की लगातार टीआरपी गिरती गई। दरअसल दर्शक सिद्धू की शेरो-शायरी को मिस कर रहे हैं। इसी बीच कपिल शर्मा ने हाल में सिद्धू के कमबैक को लेकर बयान दिया है। उन्होंने इशारा किया कि जल्द ही सिद्धू शो में वापसी करेंगे।
दरअसल कपिल हाल में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे। जहां उनसे सिद्धू की वापसी पर सवाल पूछा गया था, जवाब में कपिल ने कहा, ‘सिद्धू इस समय चुनावों में व्यस्त हैं, जिस कारण वो हमारा शो ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं।’
कपिल शर्मा की बातों से साफ है कि कपिल सिद्धू को शो में वापस बुलाना चाहते हैं लेकिन कुछ कारणों के चलते ऐसा हो नहीं पा रहा है लेकिन उन्होंने अपने फैंस को यह उम्मीद दे दी है कि जैसे ही चुनावी मौसम खत्म हो जाएगा, वैसे ही सिद्धू शो में कमबैक कर सकते हैं।
Updated on:
01 Apr 2019 05:08 pm
Published on:
01 Apr 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
