27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहा के लिए अपनी जान भी दे सकता है ये शख्स, सिंगर की पोस्ट पर लिखी दिल पिघलाने वाली ये बात

अक्सर नेहा अपनी किसी ना किसी फोटो या फिर वीडियो के कारण चर्चा में रहती हैं।

2 min read
Google source verification
neha-kakkar-brother-tony-kakkar-emotional-reply-on-post

neha-kakkar-brother-tony-kakkar-emotional-reply-on-post

बॉलीवुड सिंगर और रियलिटी शो जज नेहा कक्कड़ ( neha kakkar ) सोशल मीडिया पर पसंद की जाने वाली चुनिंदा सेलेब्स में एक हैं। अक्सर वह अपनी किसी ना किसी फोटो या फिर वीडियो के कारण चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड में भी एक के बाद उनके बेहतरीन गाने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी टिक टॉक वीडियो को लेकर खूब चर्चा मे रहती हैं। अब फिर एक बार नेहा अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं।

हाल में नेहा ने अपने भाई के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में नेहा ने अपने भाई के लिए लंबी चौड़ी बात लिखी है। उन्होंने लिखा, 'मिलिए मेरे भाई टोनी कक्कड़ से। जो मुझे प्यार भी सबसे ज्यादा करता है औ डांटता भी बहुत है। मैं इन्हें इतना मानती हूं कि आज तक मैंने इनकी एक भी बात नहीं टाली। मैं इनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। ' नेहा ने आगे बताया, 'ये मुझे जो भी कहते हैं मैं उसे सुनती हूं। मैं इनसे बहुत कुछ सीखती हूं। ये सबसे अच्छे भाई हैं। जरुरी नहीं है कि इनके बर्थडे पर ही इनके लिए ऐसी पोस्ट की जाए। मैं किसी भी दिन इनके लिए ऐसी पोस्ट कर सकती हूं।'

अब नेहा की इस पोस्ट पर उनके भाई टोनी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, मैं तेरे लिए जान भी दे सकता हूं। तुम्हें बेहद प्यार करता हूं। सोशल मीडिया पर भाई बहन का ये प्यार अब चर्चा का विषय बना हुआ है।