
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को सुर्खियों में आने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं करनी होती है। उनकी जो भी सोशल पोस्ट आती हैं, वे ऐसी आती हैं कि अपने आप चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही नेहा ने अपने सोशल प्रोफाइल पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनके साथ जो कैप्शन लिखा है, उसके चलते फोटोज वायरल हो गईं हैं और नेहा चर्चा में आ गई हैं।
'कुछ महीनों पहले पतली हुआ करती थी'
नेहा कक्कड़ ने अपनी नई फोटोज में अपने बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ाया है। उनकी पोस्ट में शेयर फोटोज में नेहा ने फ्लोरल सूट पहना हुआ है। अलग-अलग अंदाज में क्लिक फोटोज में नेहा थोड़ी पतली नजर आ रही हैं। नेहा ने अपने वजन का मजाक उड़ाते हुए लिखा भी है कि,'जब मैं पतली हुआ करती थी, वह भी कुछ महीनों पहले।' इस पर नेहा के पति रोहनप्रीत ने कमेंट किया है कि तब भी मैं आपसे प्यार करता था और हमेशा करता रहूंगा।
घर में कर रहीं हल्का वर्कआउट
गौरतलब है कि नेहा का अपने वजन के बारे में चर्चा करना यूं ही नहीं है। पिछले कुछ दिनों से नेहा वाकई वजन को लेकर चिंतित हैं। एक वीडियो शेयर कर नेहा ने बताया भी है कि वह घर में रहते हुए हल्का वर्कआउट कर रही हैं। मुंबई में शूटिंग पर पाबंदी के बीच नेहा अपना समय पति रोहनप्रीत सिंह के साथ स्पेंड कर रही हैं।
एक्स ने तोड़ी चुप्पी
नेहा कक्कड़ के चर्चा में रहने की एक और वजह है। वह है उनके एक्स-हिमांश कोहली का उनसे ब्रेकअप को लेकर अपनी बात रखना। जी हां, हाल ही हिमांश ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 2018 में उनके ब्रेकअप के बाद वे दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। हिमांश ने कहा कि लोग 2018 से मेरे पीछे पड़े हैं, लेकिन मैं इसका ब्लेम नेहा पर नहीं लगाता हूं। वह अपने जीवन में आगे बढ़ गई है। इसके लिए मैं खुश हूं। मैं भी अपनी ड्रीम लाइफ जी रहा हूं, धन कमा रहा हूं और लोगों को एंटरटेन कर रहा हूं। लोग अभी भी 2018 से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कुछ लोगों को लगता है कि मैं बुरा आदमी हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर ऐसा होता तो उन्हें अच्छी नींद कभी नहीं आती।
( All Photo Credit: Instagram/nehakakkar/)
Published on:
30 Apr 2021 09:41 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
