
neha-kakkar-sing-kalank-song-with-sister-sonu-kakkar
neha kakkar Sing Kalank Song With Sister Sonu Kakkar: नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) सोशल मीडिया पर पसंद की जाने वाली सेलिब्रिटीज में एक हैं। उनकी हर एक फोटो से लेकर वीडियो काफी पंसद किए जाते हैं। बॉलीवुड में भी उन्हें एक के बाद एक बेहतरीन सॉन्ग ऑफर हो रहे हैं। हाल में नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह अपनी बहन सोनू कक्कड़ ( Sonu Kakkar ) के साथ गाना गाते हुए नजर आ रही हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में सिंगर ने लिखा, 'देखिए मुझसे अच्छा कौन गा स कता है। इस वीडियो में कलंक फिल्म का गाना प्ले हो रहा है। जिसे उऩकी बहन सोनू कक्कड़ ने गाया है।'
इस वीडियो को नेहा के चाहने वाले बेहद पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कमेंट बॉक्स में नेहा के तारीफों के पूल बांध दिए हैं। कोई उनकी क्यूटनेस से लेकर मुस्कराहट की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें फिल्मों में नजर आने की गुजारिश कर रहा है।
Published on:
21 May 2019 07:23 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
