scriptBirthday Special: ग्लैमरस मॉडल, 1 एपिसोड के वसूलती हैं लाखों रुपए, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस | Nia Sharma Birthday actress hot glamorous model 1 episode charge lakhs rupees bigg boss 18 contestant | Patrika News
TV न्यूज

Birthday Special: ग्लैमरस मॉडल, 1 एपिसोड के वसूलती हैं लाखों रुपए, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: फेमस एक्ट्रेस जो अपने पहले सीरियल से ही छा गई थी। जो अब बिग बॉस 18 का हिस्सा भी होंगी।

मुंबईSep 17, 2024 / 08:26 am

Priyanka Dagar

Nia Sharma Birthday

Nia Sharma Birthday

Birthday Special: टीवी की एक ऐसी अदाकारा जिसने अपने डेब्यू से घर-घर में जगह बनाई थी। वह आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। पिछले 14 सालों में इन्होंने इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ी हुई है। झलक दिखला जा में ताबड़तोड़ धांसू परफॉर्मेंस देकर एक बार फिर इन्होंने सबकों अपना दीवाना बना दिया था। हम बात कर रहे हैं। फेमस एक्ट्रेस और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ टीवी शो में मानवी का रोल अदा करने वाली निया शर्मा की बात कर रहे हैं। आईये इनके बर्थडे पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

निया शर्मा का हॉट अंदाज देख चौक गए थे फैंस (Nia Sharma Birthday)

निया शर्मा का जन्म 17 सितंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था। निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में काली-एक अग्निपरीक्षा सीरियल से की थी। इसके बाद निया एक हजारों में मेरी बहना है में मानवी के रोल में नजर आई थी। इस सीरियल में निया ने गंजेपन का लुक तक लिया था। इसके लिए निया की जमकर तारीफ हुई थी। निया को तब तक एक सीधी सादी टीवी बहू के इमेज में ही लोग जानते थे जब तक कि उन्होंने अपने रिवीलिंग अवतार से लोगों को चौंका नहीं दिया था. जी हां, 2016 में हुए जी गोल्ड अवॉर्ड में निया शर्मा इतने सिजलिंग लुक में पहुंची कि सब देखते ही रह गए. किसी ने इमेजिन भी नहीं किया होगा कि निया इस तरह के लुक में भी नजर आ सकती हैं। निया शर्मा के करियर में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब उन्हें एशिया की सबसे डिजायरेबल महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें

नताशा ने मुंबई छोड़कर ली चैन की सांस, 24 घंटे बाद किया पहला पोस्ट, लिखा- भगवान हमेशा…

बता दें कि इन दिनों निया शर्मा टीवी शो ‘लाफ्टर शो’ में नजर आ रही हैं. जिसमें उनको काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

निया सर्मा लाखों रुपए करती हैं चार्ज

निया शर्मा 2024 में निया शर्मा कलर्स का शो ‘सुहागन चुड़ैल’ कर रही हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा पर उनका शो ‘लाफ्टर शेफ’ आता है जिसमें उनके अलावा और कई कलाकार हैं। वहीं, निया की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निया शर्मा करीब 59 करोड़ की मालकिन हैं। निया टीवी शोज से हर महीने करीब 30 लाख रुपए की कमाई करती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट, म्यूजिक वीडियो, टीवी एड से भी लाखों कमाती हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Birthday Special: ग्लैमरस मॉडल, 1 एपिसोड के वसूलती हैं लाखों रुपए, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो