
'कहत हनुमान जय श्री राम' में जल्द होगा भगवान राम का जन्म, इस बाल कलाकार की होगी एंट्री
अनलॉक में टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कई शोज में नए स्टार्स की एंट्री भी हुई है। अब एंडटीवी के शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में बाल कलाकार निर्णय समाधिया की एंट्री होने जा रही है। वे इसमें भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि निर्णय ने लोकप्रिय पौराणिक शो 'परमावतार श्री कृष्ण' में बाल कृष्ण की भूमिका निभाई थी और लोकप्रिय हुए। अब वे 'कहत हनुमान जयश्री राम' में श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे।
शो के आगामी एपिसोड्स में हनुमान जी को भगवान राम का एक दृश्य दिखाई देता है और वे अपने प्रभु से मिलने की इच्छा करते हैं। अपने भगवान तक पहुंचने के प्रयास में देवता उन्हें अयोध्या पहुंचाते हैं, जहां वे राजा दशरथ से मिलते हैं और फिर भगवान राम के जन्म के साथ एक नई यात्रा शुरू होती है। शो में दिखाया जाएगा कि श्री राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान आखिर कैसे अपने भगवान से मिलते हैं।
वहीं शो के ताजा ट्रैक में माता अंजनी बाल हनुमान को भगवान शिव के ग्यारहमुखी अवतारों की कथाएं सुना रही हैं। उनके वर्णन के माध्यम से बाल हनुमान हर अवतार से अपने मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपनी शक्ति को दिशा देने का महत्वपूर्ण सबक सीखते हैं।
Published on:
05 Aug 2020 02:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
