30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से बाहर निकलते ही निशांत सिंह मलकानी ने रखी अपनी बात, कहा- चमक सबको नजर आती है पर…

'बिग बॉस 14' में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट निशांत सिंह मल्कानी, रुबीना दिलैक, कविता कौशिक और जैस्मिन भसीन नॉमिनेटेड थे। ऐसे में बिग बॉस ने सीन पलटते हुए एक साथ दो सदस्यों को बेघर कर दिया।

2 min read
Google source verification
big_boss_14_1.jpg

big boss 14 Nishant Singh Malkani

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' इन दिनों काफी चर्चा बटोर रहा है। आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं शो में एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वही, इस बार दो सदस्य एक साथ घर से बेघर हो गए। 'बिग बॉस 14' में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट निशांत सिंह मल्कानी, रुबीना दिलैक, कविता कौशिक और जैस्मिन भसीन नॉमिनेटेड थे। ऐसे में बिग बॉस ने सीन पलटते हुए एक साथ दो सदस्यों को बेघर कर दिया। वो दो सदस्य निशांत मलकानी और कविता कौशिक हैं।

एजाज खान ने निक्की तंबोली से धुलवाए अपने अंडर गारमेंट्स? ट्विटर पर फूटा Kamya Punjabi का गुस्सा

निशांत ने शेयर किया वीडियो

ऐसे में घर से बाहर निकलते ही निशांत मलकानी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह घरवालों के फैसले से नाखुश दिखाई देते हैं। वीडियो में निशांत कहते हैं, 'इस हफ्ते बिग बॉस में जो कुछ भी मेरे साथ हुआ, जो मुझे कहा गया, उसका मेरे पास एक ही जवाब है चमक सबको नजर आती है पर अंधेरा, वो कोई नहीं देखता।' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए निशांत ने कैप्शन में लिखा, 'आपको क्या लगता है जो #BB house में हुआ वो सही हुआ?' जिस पर कई फैंस ने उनका सपोर्ट किया और कहा कि वह घर में रहना डिजर्व करते थे।

Kavita Kaushik पर फूटा सेलेब्स का गुस्सा, नेशनल टीवी पर एजाज की मानसिक स्थिति पर किया था कमेंट

घरवालों ने लिया निशांत का नाम

आपको बता दें कि इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट निशांत सिंह मल्कानी, रुबीना दिलैक, कविता कौशिक और जैस्मिन भसीन नॉमिनेटेड थे। ये सभी कंटेस्टेंट रेड जोन में थे और बाकी के ग्रीन जोन में। ऐसे में बिग बॉस ने रेड जोन में मौजूद सदस्यों का फैसला लेने का हक ग्रीन जोन के सदस्यों को दिया। ग्रीन जोन के सदस्यों से कहा गया कि उन्हें रेड जोन के कौन सा सदस्य सबसे कम दिलचस्प लगता है। जिसका नाम ज्यादा लोग लेंगे वह घर से बेघर हो जाएगा। और अगर दर्शकों का फैसला ग्रीन जोन के सदस्यों के साथ मेल खाता है तो एक ही सदस्य बाहर होगा।

इसके बाद पवित्र पुनिया, राहुल वैद्य, जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला, शार्दुल पंडित और एजाज खान ने निशांत सिंह मल्कानी का नाम लिया। वहीं, नैना सिंह ने कविता कौशिक का नाम लिया। ऐसे में निशांत को घर से बेघर होना पड़ा। वहीं, कविता कौशिक दर्शकों के फैसलों पर घर से बेघर हुई हैं।