
TMKOC: आज होगी नई सोनू की एंट्री, स्वागत होगा फिल्म स्टार जैसा, जानें पूरी डिटेल
मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो में आखिरकार मंगलवार को नई सोनू की एंट्री हो गई। नई सोनू के रूप में एक्ट्रेस पलक सिधवानी ( Palak Sidhwani ) को लिया गया है। पलक की एंट्री किसी फिल्म स्टार से कम नहीं थी। गोकुलधाम सोसायटी ( GokulDham Society) में जश्न का माहौल था। सोमवार के एपिसोड में भिड़े और माधवी ( Bhide and Madhvi ) को रत्नागिरी जाने से रोकने की कोशिशों का आखिरी प्रयास जेठालाल करते देखे गए। अंत में टप्पू सेना ( Tapu Sena ) चैलेंज जीत जाएंगे।
गोकुलधाम सोसायटी में भिड़े और माधवी को रोकने के लिए जेठालाल ( Jethalal Gada ) ने गुंडा बन अब्दुल को अगवा कर लिया था। सोमवार के पूरे एपिसोड में जेठालाल का गुंडा बन टाइम पास करने का सीन दिखाया गया। तमाम कोशिशों के बाद भी भिड़े नहीं माने और सोढ़ी के साथ जीप में रेलवे स्टेशन के लिए गोकुलधाम सोसयटी से निकल पड़े।
टप्पू सेना का मन दुखी हो जाता है। सभी बच्चे अपने चैलेंज को हारने का अफसोस मनाते देखे जाते हैं। जीप के मैन गेट के बाहर निकलते ही एक बस सामने से आ जाती है। बस के सामने आने से सोढ़ी को अपनी जीप रिवर्स गियर में पीछे लेनी पड़ती है। भिड़े इससे काफी नाराज नजर आते हैं।
मंगलवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में इस बस में से सोनू यानी की पलक सिधवानी उतरती हैं। इस दौरान कई डांसर्स सोनू की एंट्री पर मस्त नाचते दिखाए जाते हैं। सोनू की एंट्री पर पिता आत्माराम तुकाराम भिड़े की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
Published on:
27 Aug 2019 09:35 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
