
तारक मेहता... शो में नई सोनू की एंट्री धमाकेदार ढंग से हुई है। पलक सिधवानी ये रोल अदा कर रही हैं।

पलक सिधवानी ने इस कॉमेडी शो से पहले कुछ फिल्मों में काम किया है। इनमें वेबसीरीज 'द होस्टेजेेज' और 'द बार' मूवी शामिल है।

पलक सिधवानी करीब 1 महीने पहले से तारक मेहता के लिए शूट कर रही हैं। इसकी फोटोज भी वायरल हुई थीं।

पलक के सामने अब दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का टॉस्क है। क्योंकि इस शो का हर किरदार आम दर्शकों में लोकप्रिय है।

पलक सिधवानी को इस शो में बहुत ज्यादा स्क्रीन स्पेस तो नहीं मिलेगा लेकिन थोड़े बहुत स्लॉट में ही उन्हें अन्य कलाकारों की तरह अपनी छाप छोड़नी होगी।