3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पंड्या स्टोर’ एक्ट्रेस का हुआ तलाक, शादी के 22 साल बाद हुईं पति से अलग

Pandya Store Actress Divorce: पांड्या स्टोर की फेमस एक्ट्रेस अपने पति से 22 साल बाद तलाक ले रही हैं। खुद उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट की हैं।

2 min read
Google source verification
Pandya Store Actress Pallavi Rao Divorce with husband director suraj rao

Image Source (Patrika)

Pandya Store Actress Divorce: टीवी का चर्चित शो पांड्या स्टोर और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे बड़े शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस पल्लवी राव ने अपने तलाक का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वह और उनके पति, निर्देशक सूरज राव अलग हो रहे हैं। कपल ने शांतिपूर्ण जीवन की तलाश में आपसी सहमति से शादी के 22 साल बाद अलग होने का बड़ा फैसला किया है। एक्ट्रेस की तलाक की खबर ने सोशल मीडिया पर उनके फैंस को हैरान कर दिया है।

पल्लवी राव ने बताई तलाक की वजह (Pandya Store Actress Pallavi Rao Divorce)

पल्लवी राव ने ईटाइम्स से बातचीत की। इस दौरान पल्लवी ने खुलासा करते हुए बताया, “पिछले कुछ सालों से मेरे और मेरे पति के बीच बुरी संगति को लेकर कई मनमुटाव पैदा हो रखे हैं और यही कारण है कि हम अलग हो रहे हैं। यह एक कठिन फैसला है इसलिए क्योंकि हमारे दो बच्चे हैं। एक 21 साल की बेटी है और एक 18 साल का बेटा है।”

पल्लवी ने बताया पति का करती हूं सम्मान (Pallavi Rao Divorce)

पल्लवी ने आगे कहा, “कभी-कभी, आपसी सहमति से अलग होना और शांतिपूर्ण जीवन जीना ज्यादा बेहतर होता है। मैं सूरज का सम्मान करती हूं और हमेशा उसके अच्छे की कामना करती हूं।” बता दें, पल्लवी और सूरज 2 हफ्ते पहले ही अलग हो गए थे और तब से ही अलग रह रहे हैं। पल्लवी और सूरज की शादी साल 2003 में हुई थी।

पल्लवी हैं टीवी का फेमस चेहरा

बता दें, पल्लवी राव बीते 2 दशकों से टीवी का एक जाना-माना नाम बनी हुई हैं। उन्होंने पांड्या स्टोर, ये झुकी झुकी सी नजर, दिया और बाती हम जैसे कई सुपरहिट टीवी सीरियल में काम किया हुआ है। वह शोज में लीड नहीं लेकिन सपोर्टिंग कैरेक्टर निभाती नजर आती हैं। उनके नेगेटिव किरदार लोगों को बेहद पसंद भी हैं।

पल्लवी के पति सूरज कर चुके हैं कई टीवी सीरियल को डायरेक्ट

वहीं, पल्लवी राव के पति सूरज की बात करें तो वह टीवी सीरियल्स को डायरेक्ट कर चुके हैं। वह कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ कोलैबोरेट भी कर चुके हैं। बीते कई सालों में उन्होंने कई टीवी शोज बनाए हैं। कपल ने तलाक से जुड़ी कानूनी कार्यवाही पर कोई टिप्पणी नहीं की है। कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है कि वो तलाक कब फाइल कर रहे हैं।