30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वयंवर होने के बावजूद कुंवारे रह जाएंगे शहनाज और पारस, वजह आपको भी चौंका देगी

शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 09, 2020

paras chabra and shehnaz gill

paras chabra and shehnaz gill

'बिग बॉस' सीजन 13 खत्म होने से पहले ही कलर्स टीवी ने शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को लेकर नए रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगी' की घोषणा कर दी थी। इस रियलिटी शो में बिग बॉस 13 के इन दोनों कंटेस्टेंट्स का स्वंयवर होने वला है। ये दोनों अपने लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढ रहे हैं। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि शहनाज और पारस कुंवारे ही रह जाएंगे।

शो की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई लेकिन बाद में इसकी टीआरपी में गिरावट आने लगी वहीं सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चल रही हैं कि चैनल जल्द ही इस शो को बंद करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में न तो शहनाज की शादी होगी और ना ही पारस की। मेकर्स इस शो को कॉमेडी टच देंगे के प्लान में हैं।

लगा अश्लीलता का आरोप
बता दें कि इससे पहले भी लोग इस शो को बैन करने और बंद करने की मांग उठा चुके हैं। उन्होंने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था। दरअसल, शो के एक एपिसोड में पारस और शहनाज को रिझाने के लिए कंटेस्टेंट्स ने पोल डांस किया था। ऐसे में दर्शकों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने शो पर अश्लीलता का आरोप लगाकर इसे बंद करने की मांग की।