
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने कई सुर्खियां बटोरीं। पहले शहनाज (Shehnaaz Gill) को लेकर उनकी अट्रेक्शन तो फिर माहिरा (Mahira Sharma) के साथ उनका रिलेशन। इस बीच बाहर उनकी गर्लफ्रेंड अाकांक्षा पुरी (Akansha Puri) लगातार उनका सपोर्ट कर रही थीं। लेकिन जब पारस माहिरा से कुछ ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ाने लगे तो आकांक्षा ने बाहर इसे लेकर अपनी बातें कही। वहीं बिग बॉस के घर में पारस ये कहते रहे कि वो आकांक्षा के साथ ब्रेकअप चाहते हैं। लेकिन सभी को इंतजार था कि पारस घर से बाहर आकर क्या वाकई आकांक्षा के साथ ब्रेकअप कर लेंगे या ये सब महज एक गेम प्लान था? ऐसे में अब पारस छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में आकांक्षा को लेकर अपना पक्ष बताया है।
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
पारस (Paras Chhabra) ने कहा कि 'मैंने इस बारे में पहले भी बताया है। अगर आकांक्षा को मुझसे सही में प्यार था तो उसे मीडिया को ये यकीन दिलाने की जरूरत नहीं थी।' पारस ने साफ तौर पर कहा कि 'मैं उसके साथ अपना भविष्य नहीं देखता हूं।' पारस ने आगे कहा कि 'जब आकांक्षा मीडिया के सामने बयान दे रही थीं उस वक्त मैं बिग बॉस के घर में था। जो भी आपने सुना वो उसके बयान थे लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। मुझे ये बात नहीं समझ आ रही कि आकांक्षा ने हमारी निजी जानकारी कैसे लीक कर दीं। उसको हम लोगों के रिश्ते के बारे में बात नहीं करनी चाहिए थी।'
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
पारस ने कहा कि 'इन सब हरकतों के बाद मैं इतना कहता हूं, मैं अब उसके साथ नहीं रहने वाला। मैं एक बार तो आकांक्षा (Akansha Puri) से मिलूंगा और बताऊंगा कि उसको भी जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए।' आपको बता दें कि पारस बिग बॉस से निकलकर मुझसे शादी करोगे शो कर रहे हैं। इस शो में पारस अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
Updated on:
20 Feb 2020 12:14 pm
Published on:
20 Feb 2020 12:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
