28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paras Chhabra ने बिग बॉस की आंख से रिप्लेस किया Ex गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू

बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा (Bigg Boss 13 Paras Chhabra) शो के अंदर जाने के बाद एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के काफी क्लोज हो गए थे। जिसके बाद शो से बाहर आने के बाद आकांक्षा पुरी से उनका रिश्ता टू़ट गया था। अब उन्होंने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू हटवा दिया (Paras removes akanksha tattoo) है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jun 18, 2020

Paras Chhabra removes Akanksha Puri tatto

Paras Chhabra removes Akanksha Puri tatto

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा (Bigg Boss 13 Paras Chhabra) शो के अंदर जाने के बाद एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के काफी क्लोज हो गए थे। इस दौरान दोनों की नजदीकियां देख उनकी गर्लफ्रेंड रहीं आकांक्षा पुरी (Paras Chhabra Akanksha Puri)बेहद नाराज थीं और उन्होंने कहा था कि पारस के बाहर आने के बाद पहले वो इस बारे में बात करेंगी। हालांकि पारस के शो से बाहर आने के बाद दोनों का ब्रेकअप (Paras akanksha breakup) हो गया जिसपर एक्टर ने खुलकर बात भी की थी। उसके बाद आकांक्षा पुरी ने उनके नाम का टैटू अपने हाथ से हटा दिया था। पारस काफी लंबे समय से इस बात जिक्र करते रहे कि उन्हें भी आकांक्षा का टैटू (Akanksha Puri Tattoo) हटाना है लेकिन वो इसे रिमूव नहीं कर पा रहे हैं। अब पारस ने फाइनली अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू हटा दिया (Paras removes akanksha tattoo) है।

पारस छाबड़ा ने आकांक्षा पुरी ने नाम का टैटू हटाकर उसपर बिग बॉस की आंख (Paras new bigg boss tattoo) बनवाई है। उन्होंने अपना वीडियो इंस्टाग्राम (Paras Chhabra Instagram video) पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में टैटू हटाने और उसपर बिग बॉस की आंख बनाने तक का पूरा प्रोसेस दिखाया जा रहा है। साथ में पारस ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- बिग बॉस ने मेरी आंख खोल दी। जाहिर है पारस ने ये कमेंट आकांक्षा पुरी के लिए किया है।

पारस छाबड़ा से पहले आकांक्षा पुरी ने भी उनका टैटू हटवा (Akanksha Puri remove Paras Chhabra a tattoo) लिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थी जिससे पता चल रहा था कि आकांक्षा ने पारस के टैटू को हटवा लिया है।

बता दें कि पारस और आकांक्षा लगभग दो साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप (Paras Akanksha relationship) में रहे थे। लेकिन बिग बॉस के बाद से उनके रिश्ते में दरार पड़ गई थी और बाद में टूट गया। हालांकि पारस ने बताया था कि उनके रिश्ते में पहले से प्रॉब्लम चल रही थी, वो इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहते थे। आकांक्षा के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे लेकिन शो के बाद वो एक फैसला ले पाए।