Premanand Maharaj Paras Chabra: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अक्सर प्रेमानंद महाराज के आश्रम जाकर उनका आशीर्वाद लेते देखा गया है। IPL से पहले हो या विराट के रिटायरमेंट लेने के बाद कपल साथ में मथुरा पहुंचे थे। अब उनके बाद बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबरा भी पहुंचे। जहां उनके साथ एक्टर करण खंडेलवाल भी मौजूद रहे। दोनों ने महाराज जी से मदद मांगी और अपनी जिंदगी की दुविधाओं के बारे में बताया। पासर छाबड़ा ने कहा कि मेरी जिंदगी में इतनी उदासी थी कि मुझे लगता था मैं मर जाउंगा। साथ ही ये भी डर था कि मुझे कैंसर है।
पारस छाबड़ा की महाराज जी के दर्शन करते समय की फोटो भी वायरल हो रही है इसमें वह महाराज जी के सामने हाथ जोड़े बैठे हुए हैं और रोते हुए अपने दिल की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने आपकी सलाह मानी और राधा रानी का नाम लिया। आपकी बातें सुनकर मेरी मां वृंदावन चली गई थी। जब मैंने नाम कमाना शुरू किया और कमाई करने लगा, तो मैंने वृंदावन में एक घर भी खरीदा। आध्यात्मिक बनने से पहले मैं चिंता और डिप्रेशन में रहता था। मैं तीन-चार साल तक घर से बाहर नहीं निकला था। मुझे यकीन था कि मैं मर जाऊंगा। मुझे डर था कि मुझे कैंसर है। मैं बहुत ज्यादा सोचता था और नकारात्मक विचारों से हमेशा घिरा रहता था। अब मैं पूरी तरह ठीक हूं।"
बता दें, पारस छाबड़ा अपनी जिंदगी में लंबे समय से काफी समस्याओं से जूझ रहे थे। जो उन्होंने प्रेमानंद महाराज को बताई और यही वजह है कि बिग बॉस 13 के बाद उन्हें कम ही प्रोजेक्ट्स पर काम करते देखा गया था।
पारस छाबरा के साथ करण खंडेलवाल ने भी बाबा से आशीर्वाद लिया। उन्होंने भी महाराज जी से अपनी जिंदगी की मुश्किलों पर बात की। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें बताया है कि उनके घर पर काला जादू किया गया है। एक्टर की ये बात सुनकर गुरु जी हंसने लगते हैं। उन्होंने साला दी कि काला जादू जैसी कोई चीज नहीं होती है। कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है। तुम काले जादू के प्रभाव में नहीं हो। अगर जादू होता, तो तुम यहां तक नहीं पहुंच पाते। किसी ने तुम्हें श्राप नहीं दिया है। भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती। मैं तुम्हें सच बता रहा हूं। महाराज जी ने करण को सलाह दी कि वे खाली न बैठें। 'राधा' नाम का जाप करे।
Published on:
18 Jun 2025 09:24 am