
Paras Kalnawat Entry on Digital Platform
अभिनेता पारस कलनावत टीवी पर धमाल मचाने के बाद अब जल्द ही वेब दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। पारस आने वाली वेब श्रृंखला इश्क आज कल में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इस वेब सीरीज का निर्माण धीरज कुमार कर रहे है। इस सीरीज को लेकर अभिनेता काफी उत्साहित है। जी5 ओरिजिनल वेब सीरीज एक अनोखी प्रेम कहानी है जो रहस्य से भरपूर है। इस वेब सीरीज में अंगद हसीजा, अंकित शर्मा, रश्मि बनिक, कविता घई, शगुन जसवाल और कुणाल निरोला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
वेब डेब्यू के बारे में अभिनेता ने बताया कि, एक वेब प्लेटफॉर्म पर काम करना बिल्कुल अलग अनुभव है। अभिनेताओं और टीम के पास कहानी पर काम करने का समय है। यह टीवी की तरह व्यस्त नहीं है। वेब शो का बजट टीवी एपिसोड से अधिक है।
मेरी दुर्गा और मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव में अभिनय कर चुके एक्टर पारस कलनावत का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से उन्हें एक थ्रिलर और रोमांटिक श्रृंखला पसंद है। साथ ही कहा, मुझे ऑल्ट बालाजी, ब्रोकन बत ब्यूटीफुल की हालिया वेब श्रृंखला बहुत पसंद आई। मुझे मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स भी पसंद है।
Published on:
27 Jun 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
