26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patiala Babes : ऐसा क्या हुआ सेट पर फूट-फूट कर रोने लगी परिधि शर्मा

'पटियाला बेब्स' शो के आने वाले एपिसोड की शूटिंग के दौरान परिधि के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो सेट पर इमोशनल हो गई.....

2 min read
Google source verification
 Patiala Babes

Patiala Babes

सोनी एंटरटेनमेंट टेवीविजन के नए शो 'Patiala Babes' इन दिनों काफी सुर्खिया में छाया हुआ है। इस शो में बबिता का रोल प्ले कर ही परिधि शर्मा शानदार एक्टिंग कर रही हैं। इस शो से अशनूर कौर और परिधि की मां-बेटी की जोड़ी धीरे-धीरे दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रही है। बता दें कि शो ‘पटियाला बेब्स’ मां-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है। एक बेटी कैसे अपनी मां के सपनों को ‘पंख’ देती है। विश्वास की छलांग लगाने में मदद करती है और उसे ‘बेब्स’ में बदल देती है।

आने वाला एपिसोड—
इस शो के आने वाले एपिसोड की शूटिंग के दौरान परिधि के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो सेट पर इमोशनल हो गई। खबरों के अनुसार, मौजूदा ट्रैक में बबिता अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही है। जहां उसे अपने पति को तलाक देने का फैसला लेना है। जिसमें उसकी बेटी मिनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं। मिनी, बबिता को ये समझाती नजर आती है कि तलाक का मतलब उसकी दुनिया का खत्म होना नहीं है बल्कि ये तो उसकी जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है।

इसलिए रोने लगी—
आने वाले एपिसोड में तलाक वाले सीन के दौरान परिधि सबके सामने रोने लगती हैं। इस दौरान सेट पर मौजूद सभी लोग दुखी नजर आते है। लेकिन बाद में परिधि ने खुलासा किया कि इस सीन को शूट करते समय एक महिला के तौर पर उन्हें काफी गर्व हुआ।