25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा के दिल्ली रिसेप्शन में नहीं पहुंचे पीएम मोदी, ये है वजह!

कपिल शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढूंढ रही थी, लेकिन वो नजर नहीं आए...

2 min read
Google source verification
Kapil Sharma

kapil sharma

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता Kapil Sharma ने दिसंबर में अपनी प्रेमिका ginni chatrath से शादी करने के बाद दिल्ली में एक रिसेप्शन रखा हैं। इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के कई बड़े स्टार शामिल हुए। कपिल के जिगरी दोस्त सुरेश रैना, युवराज सिंह, सिंगर मीका सिंह, सोहेल खान, दलेर मेहंदी और हर्षदीप कौर सहित कई बड़ी हस्तियां इस पार्टी में पहुंची। लेकिन पार्टी में सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढूंढ रही थी, लेकिन वो नजर नहीं आए। आपको बता दें कि पीएम मोदी कपिल शर्मा की शादी में भी नहीं पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की माने तो कपिल शर्मा से पीएम मोदी नाराज है।

पीएम मोदी से मांगी थी माफी
कपिल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी से हाल ही में माफी मांगी थी। कपिल ने अपने शो में राजकुमार राव ने कहा था, आप पीएम मोदी से मिलने गए थे। मेरे बारे में क्या बात हुई थी? इस पर राजकुमार बोले, पीएम मोदी आपसे बहुत नाराज हैं। सुना है आपने कोई ट्वीट कर दिया था। इस बार कपिल ने कहा, अरे वह तो पुरानी बात हो गई। उसके लिए मोदी जी मुझे माफ कर दीजिए।

कपिल ने किया था ये ट्वीट
कपिल शर्मा ने साल 2016 में पीएम मोदी को निशाने साधते हुए ट्वीट किया था। कपिल ने लिखा था, 'वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी। ये हैं आपके अच्छे दिन।'