
Popatlal marriage and his wife
मुंबई। कॉमेडी टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आखिरकार पत्रकार पोपटलाल की शादी ( Popatlal Marriage ) हो गई। अब वह अपनी पत्नी के साथ वो सब ख्वाब पूरे कर रहे हैं, जो उन्होंने पिछले 12 साल से सजा रखे थे। 12 साल इसलिए की जब से 'तारक मेहता...' शो शुरू हुआ है तब से उनकी शादी होते-होते टल रही थी।
पोपटलाल की पत्नी का स्वागत करने की तैयारियां
नए एपिसोड में पोपटलाल अपनी पत्नी के साथ एंजॉय करते देखे जाएंगे। रोमांटिक डिनर और पत्नी के साथ सुखभरे पल बिताने वाले उनके सपने पूरे होते दिखेंगे। दूसरी तरफ गोकुलधाम सोसायटी का महिला मंडल परिवार के नए सदस्य के रूप में पोपटलाल की पत्नी का स्वागत करने की तैयारियों में लगी है। सारी सोसायटी मिलकर पोपटलाल और उनकी पत्नी के लिए सरप्राइज पार्टी अरेंज करने का प्लान तैयार कर रहे हैं।
जेठालाल के साथ लौटे तारक मेहता
इससे पहले सोसायटी के लोग पोपटलाल से बिना बताए शादी करने को लेकर गुस्सा थे। वहीं, एक गलतफहमी की वजह से जेठालाल को यह लगता है कि भिड़े ने दूसरी शादी कर ली है। भिड़े की इस हरकत का माधवी और सोनू पर क्या असर होगा यह सोचकर जेठालाल भिड़े पर गुस्सा हो जाते हैं। तारक मेहता को जब यह खबर मिलती है, तो वे भी जेठालाल के साथ गोकुलधाम सोसाइटी वापस लौटने का फैसला करते हैं।
भिड़े और जेठालाल में मारपीट
वापस घर लौटने के बाद जेठालाल और तारक मेहता भिड़े को जेठालाल के कमरे में ले जाकर उनसे पूछताछ करने लगते हैं। जेठालाल और तारक, भिड़े की कोई भी बात सुने बगैर उन पर आरोप लगाते हैं। थोड़ी ही देर में उनकी यह पूछताछ मारपीट में बदल जाती है। हालांकि लोगों के समझाने पर उन्हें अपनी गलती का अहसास होता है।
Published on:
15 Jan 2021 10:19 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
