
मुनमुन दत्ता उर्फ 'बबीता जी' को इंप्रेस करने के लिए 'द खतरा खतरा शो' के दो खिलाड़ियों ने की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस को छिपाना पड़ा मुंह
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या का शो 'द खतरा खतरा शो' शुरू हो चुका है और आते ही शो ने धमाल मचाना भी शुरू कर दिया है। शो में हर दिन नए-नए सिलेब्रिटीज पहुंचेंगे और मजेदार टास्क करते नजर आ रहे हैं. शो मे बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के साथ जल्द ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने वालीं ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता नजर आने वाली हैं।
बिग बॉस 15 में एक दूसरे के साथ झगड़ा करते दिखने वाले प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज एक बार फिर से साथ दिखाई देने वाले हैं। 'द खतरा खतरा शो' शो में दोनों एक दूसरे को टक्कर देंगे। हाल ही में कलर्स टीवी ने इस शो का एक प्रोमो जारी किया है। प्रोमों में ये दोनों खिलाड़ी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'बबीता जी' यानी की मुनमुन दत्ता को इंप्रेस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
प्रोमों में प्रतीक और उमर एक टास्क के दौरान आमने-सामने नजर आ रहे हैं। दोनों के सामने मुनमुन दत्ता खड़ी हैं, जिनको वह इम्प्रैस करने की कोशिश करत रहे हैं। इस कोशिश के दौरान दोनों पनी-अपनी शर्ट उतार देते हैं और टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद प्रतीक अपना टाउजर भी उतारने लगते हैं, जिसको देख मुनमुन अपनी आंखें बंद कर लेती हैं और अपना चेहरा छुपा लेती हैं। अब देखना ये है की भारती और हर्ष द्वारा उमर व प्रतीक को दिए गए इस टास्क में कौन जीतेगा, यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बीच अनुपम खेर का 9 साल पुराना ट्वीट आया सामने, कश्मीरी पंडितों के लिए लिखी थी ये बात
बता दें, 'बिग बॉस 15' में प्रतीक और उमर रियाज की झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब दोनों 'द खतरा खतरा शो' में मस्ती करते नजर आएंगे। इस शो का ये प्रोमो को देखने के बाद लोग प्रतीक और उमर की बॉडी की लोग तारीफें कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मुनमुन दत्ता की खूबसूरती के कायल होते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali के ऑफिस पहुंचे Allu Arjun, क्या बॉलीवुड फिल्मों में आने वाले हैं नजर !!
Published on:
16 Mar 2022 02:06 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
