1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तुनिषा शर्मा-सुशांत सिंह राजपूत’ केस पर प्रत्युषा बनर्जी के पिता का बड़ा खुलासा

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के पिता ने 'तुनिषा शर्मा' सुसाइड केस को लेकर दिल दहला देने वाली एक ऐसी बात का खुलासा किया है जिसे सुनकर आपकी रूह भी कांप जाएंगी।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 31, 2022

tunishasharma.jpg

Pratyusha Banerjee Father reveals facts on Sushant Singh Rajput and Tunisha Sharma Suicide Case

Pratyusha Banerjee Father On Tunisha Sharma Death Case: दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर हर रोज नया मोड़, नई बात, और नए खुलासे सामने आ रहे हैं दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के पिता शंकर बनर्जी ने इस मामले पर अपनी राय दी है। आपको बता दें कि प्रत्युषा बनर्जी ने 2016 में सुसाइड किया था। शंकर बनर्जी का कहना है कि तुनिषा का मामला बिल्कुल दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस जैसा ही है। अब छोटे पर्दे की दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) को दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले से जोड़ा है। प्रत्युषा के पिता ने सुशांत-तुनिषा के मामले को एक जैसा कहकर कई और सवाल खड़े कर दिए हैं। तुनिषा के घरवाले और रिश्तेदार सभी चाहते है कि तुनिषा को जल्द से जल्द इंसाफ मिले।


'सुशांत-तुनिषा के मामले क्यों दिखते हैं एक जैसे'

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के पिता शंकर बनर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह दावा किया है कि टीवी सीरियल 'अली बाबा- दास्तान ए काबुल' की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसका मर्डर हुआ है, जैसे की सुशांत सिंह राजपूत केस में हुआ ठीक वैसे ही इस केस को देखा जा रहा है, जोकि सरासर गलत है। यह भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में चांद सितारों से ढकी नजर आईं भूमि पेडनेकर

शंकर बनर्जी ने बताया अपना दर्द

शंकर बनर्जी (Pratyusha Banerjee Father) ने कहा कि 'जब मैंने तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस पढ़ा तो मेरे पुराने जख्म ताजा हो गए। एक पिता होने के नाते मैं तुनिषा शर्मा की मां के दर्द को आसानी से समझ सकता हूं। मैं बता सकता हूं कि उन्होंने 20 साल की अपनी मासूम बेटी को खोया है तो उन पर इस वक्त क्या बीत रही होगी।'
यह भी पढ़ें : बिकिनी छोड़ बॉर्बी लुक में नजर आईं दिशा पटानी

यह भी पढ़ें : आथिया शेट्टी-के एल राहुल इस फाइव स्टार होटल में हुए स्पॉट, क्या वेडिंग वेन्यू हो चुका है फाइनल

बहरहाल, तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है। तुनिषा की मां के आरोपो के आधार पर पुलिस ने दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा के को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस लगातार शीजान से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को तुनिषा की आत्महत्या के पीछे वजह पता नहीं लग सकी है।
यह भी पढ़ें : तिरछी नजरिया मोरी हाय हाय हाय, सिजलिंग डांस करती दिखीं उर्फी जावेद