
rahul raj singh
अपनी पहली एक्टर गर्लफ्रेंड के सुसाइड करने के मामले में साल 2016 में जेल की हवा खा चुके टीवी एक्टर राहुल राज सिंह अब अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सलोनी शमा्र के साथ शादी करने का प्लान बना रहे हैं।फिलहाल राहुल बेल पर जेल से बाहर हैं। हाल में बुधवार को अपने जन्मदिन पर राहुल ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने शादी के प्लान की घोषणा की। इसके साथ ही सलोनी ने भी एक केक की तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारे से मैसेज में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर हॅबी'।
अपने जन्मदिन के मौके पर राहुल ने कहा, यह साल मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। लेकिन फिर भी मैं कहना चाहता हूं कि आपको जीवन में आए उतार-चढ़ाव आपको और मजबूत बनाते हैं। आज मेरा जन्मदिन है और इस मौके पर मैं हर उस वक्ति को बधाई देना चाहता हूं जिसने मुझे हैप्पी बर्थडे विश या जिन्होंने मुझे विश नहीं किया है। मुझे मेरे बर्थडे पर बधाई देने के लिए थैंक्स सो मच! मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाला साल में मैं बहुत सकारात्मकता के साथ लोगों के सामने आउंगा और मैं आशा करता हूं कि यह साल मेरे लिए बहुत सफलता भरा होगा।मैं स्पलेशली मेरी प्रिय सलोनी शमा्र को थैंक्स बोलना चाहता हूं जो जल्द मेरी लाइफ पार्टनर बनने वाली हैं। जब कोई नहीं था तुम मेरे साथ खड़ी रही। आपको हर सप्राइज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
A post shared by Rahul Raj Singh (@iamrahulrajsingh) on
मुझे जन्म देने के लिए लिए मेरे प्रिय परिवार को धन्यवाद देता हूं ताकि मैं यह दिन सेलिब्रेट कर सकूंं।साथ ही राहुल ने आधी रात विजिट करने के लिए राज और तान्या को धन्यवाद दिया। इतना ही राहुल द्विवेदी को उनकी क्रिएटीविटी के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही साथ बबलू और धर्मेन्द्र को डांसिंग के लिए धन्यवाद दिया। राहुल ने अपने जन्मदिन की तस्वीरें कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम शेयर की।
हाल में राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड सलोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'मेरे जीवन का प्यार'। बता दें कि इससे पहले राहुल टीवी सीरिलय 'बालिका वधू' एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी से था। साल 2016 में राहुल को प्रत्युषा के सुसाइट का दोषी पाया गया, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर जेल से बाहर है। लेकिन राहुल ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया इसलिए मैं अपने आपको दोषी नहीं मानता। अगर कोर्ट को मेरे निर्दोष होने पर कोई संदेह लगता है भले मेरी जमानत कैंसिल कर दें। बता दें कि राहुल ने 29 मई के अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।
Updated on:
31 May 2018 06:57 pm
Published on:
31 May 2018 06:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
