
फिल्म 'जज्बा' से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली प्रिया बनर्जी इन दिनों वेबसीरीज को लेकर चर्चा में है। प्रिया बनर्जी अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के साथ 'बेकाबू' में दिखाई देंगी। हाल में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है। प्रिया ने अपनी पढ़ाई कनाडा में पूरी की। साल 2012 में वह कनाडा से मुंबई आकर अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई की।

नवनील चक्रवर्ती के बेस्टसेलर, "ब्लैक सूट यू" का अडॉप्टेशन ये वेब सीरीज है।

प्रिया इससे पहले भी आल्ट बालाजी के साथ 'बारिश' सीरीज में काम कर चुकी हैं।

'बारिश' में वह शरमन जोशी की बहन की भूमिका में दिखाई दीं।

प्रिया बनर्जी ने अपने कॅरियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'किस से' की।