
Priya Bhatija
टीवी इंडस्ट्री से लगातार दूसरी बार घरेलू हिंसा की खबर सामने आई है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस Tina Dutta ने खुद के साथ हुए घरेलू हिंसा का खुलासा किया था। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस Priya Bhatija ने भी खुद के साथ हुए घरेलू हिंसा ( Priya Bhatija domestic violence ) का चौंकाने वाला खुलासा किया।
आपको बता दें कि प्रिया बठीजा ने साल 2017 में डीजे कंवलजीत सलूजा संग शादी रचाई थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद प्रिया ने दूसरी शादी की और उनकी इस शादी में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रिया ने बताया, 'ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि मैं आज तलाक के बारे में बात कर रही हूं। एक लड़की जो दूसरी बार इससे गुजर रही है, मैं एक फेयरटेल शादी में भरोसा करती थी, तभी तो मैंने दूसरी बार शादी करने की सोची। लेकिन अब भरोसा नहीं रहा। प्रिया ने बताया, मैं अपना कॅरियर बीच में रोककर शादी की वजह से रायपुर में जाकर बस गई, लेकिन जब मैं अपने पति और उनके पैरेंट्स के साथ रायपुर जाकर रहने लगी तो पता चला कि मेरे पति मुंबई में रहना चाहते हैं।'
आगे उन्होंने बताया, 'मैंने अपने पति के कॅरियर को बनाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन उसने इस रिश्ते को कभी गंभीरता से नहीं लिया। मैं सिर्फ उसके लिए मुंबई आने का एक टिकट थी। वह मेरे साथ मारपीट करते थे।' जब बात काफी बढ़ गई तब उन्होंने पति के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें इस रिश्ते में मेंटल और फिजिकल कष्ट सहना पड़ा, जिसका सबूत मेरे मेडिकल बिल और पुलिस में दर्ज शिकायत है।
Published on:
29 Apr 2019 01:09 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
