
neha kakkar
सिंगर neha kakkar आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल में नेहा अपने भाई Toni Kakkar की हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो Kuch Kuch Hota Hai में नजर आईं। इस वीडियो में नेहा के अपोजिट priyank sharma हैं। यह सॉन्ग एक स्कूल में फिल्माया गया है जिसमें टोनी सहित बाकी लोग स्कूल की यूनिफॉर्म में दिखाई देते हैं। इस बीच नेहा क्लास में आती हैं और उन्हें देखकर प्रियांक शर्मा की नजरें थम जाती हैं।
View this post on Instagram#nehakakkar #KuchKuch by #tonykakkar #priyanksharmaaa #filmydangal #repost
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
प्रियांक ने वीडियो का पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, '2019 का वैलेंटाइन ऐंथम।' वहीं हाल में एक्टर ने म्यूजिक वीडियो के बारे में मीडिया के दौरान कहा , 'मैं खुश हूं कि नेहा और टोनी कक्कड़ के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं। लोगों को इस गाने में काफी कुछ देखने को मिलेगा।'
ब्रेकअप को लेकर रहीं चर्चा में
गौरतलब है कि हाल ही में नेहा कक्कड़ का एक्टर हिमांश कोहली से ब्रेकअप हुआ। करीब चार साल पुरानी रिलेशनशिप के टूटने के बाद वह बुरी तरह टूट गई थीं। नेहा को 'इंडियन आइडल 10' के सेट पर ही हिमांश ने प्रपोज किया था।
Published on:
06 Feb 2019 04:33 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
