
लाखों की प्राइज मनी और लग्जरी कार देकर Lock Upp के कैदी विजेदा को किया जाएगा मालामाल
जल्द ही 'धाकड़' फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पॉपुलर शो लॉक अप (LockUpp) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो फिनाले से महज कुछ ही घंटों की दूरी पर है. 7 मई यानी आज से इसका फिनाले शुरू हो जाएगा. दर्शक भी काफी लंबे समय से इसके फिनाले का इंतजार कर रहे हैं. बीच में इसके फिनाले पर कोर्ट ने रोक लगा दी है इस तरह की खबरें सामने आ रही थी, जिसके बाद दर्शकों के बीच मन इस बात को लेकर आशंका थी कि शो का फिनाले वो देख जाएंगे या नहीं.
क्या उनको पता चल पाएगा कि शो का विजेता कैदी कौन है? इसके बाद जब आज से शो का फिनाले शुरू होने जा रहा है तो ऐसे में दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. कंगना का ये रियलिटी शो ओटीटी पर आता है और इससे लोगों का बेहद प्यार मिला है. लाखों की तादात में लोग इसको देखना पसंद करते हैं. इस शो को खुद कंगना रनौत होस्ट करती है. शो की शुरूआत इसी साल फरवरी में की गई थी, तब से हर दिन किसी ना किसी नए विवाद औऱ राज से पर्दा उठा रहा है और आखिरकार अब ये शो खत्म होने जा रहा है.
कब होगा फिनाले?
कंगना रनौत के इस रियलिटी शा 'लॉक अप' का ग्रैंड फिनाले 7 मई को दिखाया जाएगा. इसको आसानी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है. साथ ही शो के ग्रैंड फिनाले के लिए रात 10:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है. शो के कैदी विनर की घोषणा शो की होस्ट कंगना रनौत ही करेंगी. साथ ही शो के फाइनलिस्ट और पहले प्रतियोगी डांस और गाने के साथ शो खत्म करेंगे. ग्रैंड फिनाले वीक के लिए तेजस्वी प्रकाश ने वॉर्डन बनकर जेलर करण कुंद्रा को ज्वॉइन किया है. शो के आखिर में कंगना अपनी फिल्म का भी प्रमोशन करेंगे, जिसके लिए रैपर और सिंगर बादशाह भी आने वाले हैं.
क्या होगी प्राइज मनी?
सामने आ रही खबरों की माने तो ‘लॉकअप’ जीतने वाले वाले को प्राइज मनी के तौर पर करीबन 25 लाख रुपये दिए जाएंगे और साथ ही चमचमाती कार भी मिलेगी. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि शो की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने अपकमिंग शो में कैदी विजेता को जगह भी दे सकती हैं. हालांकि इस पर अभी तक कोई पृष्टी नहीं हुई है.
लॉक अप फाइनलिस्ट के नाम
Updated on:
07 May 2022 11:46 am
Published on:
07 May 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
