
ekta kapoor
भारतीय टेलीविजन की गेम-चेंजर, एकता ‘कंटेंट क्वीन’ के रूप में लोकप्रिय है, जिसने ना केवल भारतीय टेलीविजन बल्कि फिल्मों और ओटीटी स्पेस में भी बड़े पैमाने पर विकास के साथ भारत को एक नई पहचान दिलाई है। अब एकता की उपलब्धियों की लिस्ट में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। वह अब एक ‘लिंक्डइन इन्फ्लुएंसर’ बन गई हैं, जिसमें बिल गेट्स, एरियाना हफिंगटन जैसे कुछ क्षेत्रों के वैश्विक लीडर शामिल हैं। ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, और ‘नागिन’ जैसे प्रतिष्ठित टीवी शो की विरासत के साथ और दमदार फिल्मों के साथ ‘लिंक्डइन इन्फ्लुएंसर’ के रूप में एकता की शुरुआत भारतीय उद्योग में उनके शानदार काम पर चार चांद की तरह है।
एकता ने भारत में फिल्म और टेलीविजन के साथ-साथ ओटीटी डिजिटल स्पेस में भी प्रमुख निर्माता का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। मनोरंजन उद्योग में उनकी दो दशक लंबी साहसिक और मनोरंजक यात्रा और बड़े सपने देखने के लिए उनकी असीम दृष्टि उन्हें मनोरंजन से लेकर सामाजिक क्षेत्र के मंच पर एक शक्तिशाली आवाज बनाता है। लगभग 124 टीवी सीरियल्स, 39 फिल्म्स और 25 वेब शो के साथ ऐसी कोई भी स्क्रीन नहीं है जिस पर कंटेंट क्वीन एकता कपूर अपना जादू फैलाने में असमर्थ रही हो।
‘लिंक्डइन इन्फ्लुएंसर’ के रूप में नामित होने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, एकता ने साझा किया, ‘लिंक्डइन पर इन्फ्लुएंसर समुदाय का हिस्सा होने के नाते मुझे अपनी सीख साझा करने का अवसर मिलेगा है और दूसरों को कंटेंट की दुनिया में अपना स्थान खोजने के लिए प्रेरित करने का मौका मिलेगा। मैं इन्फ्लुएंसर के इस प्रतिष्ठित समूह का हिस्सा बन कर सम्मानित महसूस कर रही हूं और मैं मंच पर प्रतिभाशाली पेशेवरों और उद्यमियों के साथ जुडऩे के लिए तत्पर हूं।’
Published on:
10 May 2019 06:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
