21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती बन चुकी हसीन अदाकारा ने किया टिप टिप बरसा पानी पर डांस

शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।    

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 07, 2018

puja banerjee latest hot dance video on tip tip barsa paani goes viral

puja banerjee latest hot dance video on tip tip barsa paani goes viral

सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना चुकी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी आज टीवी जगत की उम्दा एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी खूबसूरती का हर कोई कायल है। बता दे हाल में पूजा का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह टिप टिप बरसा पानी पर हॅाट डांस करती नजर आ रही हैं। लाल साड़ी में उनका ये वीडियो देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।

VIDEO:एयरपोर्ट पर कैमरामैन को देख प्रियंका ने उतार दी सगाई की अंगूठी, छुपकर डाल दी जेब में

फिल्म स्टार सुमित व्यास ने कर ली गर्लफ्रेंड एकता से सगाई, इस दिन लेंगे सात फेरे

गौरतलब है कि पूजा ने पिछले साल ही कुणाल वर्मा से शादी की थी। कुणाल भी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। वह दिल से दिल तक जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं। इसके अलावा पिछले 16 अगस्त को कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी ने सगाई की । इस फंक्शन में भारती सिंह, अदा खान, अनीता हसनंदानी जैसे कई जाने माने टीवी स्टार्स शामिल हुए। हांलाकि पूजा और कुणाल ने अपने अकाउंट पर ज्यादा तस्वारें नहीं डाली पर उनके दोस्तों के सोशल मीडिया ने इस जश्न का पूरा मुआएना करा दिया।

सगाई के दौरान इस जोड़े ने स्टेज पर आकर कपल डांस किया। दोनों की इतनी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली। बता दें आब पूजा फिल्मों की ओर रुख कर रही हैं। उम्मीद करते हैं कि उनका ये फिल्मी सफर कामयाब रहे।

PHOTOS: ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में इस अंदाज में दिखीं साउथ एक्ट्रेस समांथा

राजन नंदा के अंतिम दर्शन करने पहुंचा कपूर खानदान से लेकर बच्चन परिवार, देखें तस्वीरें

सिमर' का फर्स्ट बर्थडे कुछ इस अंदाज में मनाया उनके शोहर ने, खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने

अब अजय देवगन देने जा रहे हैं सुपरस्टार कमल हासन को टक्कर, उन्हीं की हिट फिल्म के सीक्वल में करेंगे काम

रणबीर और हिरानी ने मिलाया हाथ, उनकी हर फिल्म में नजर आएंगे 'संजू'







ये भी पढ़ें

image