
puja banerjee latest hot dance video on tip tip barsa paani goes viral
सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना चुकी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी आज टीवी जगत की उम्दा एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी खूबसूरती का हर कोई कायल है। बता दे हाल में पूजा का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह टिप टिप बरसा पानी पर हॅाट डांस करती नजर आ रही हैं। लाल साड़ी में उनका ये वीडियो देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।
A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on
गौरतलब है कि पूजा ने पिछले साल ही कुणाल वर्मा से शादी की थी। कुणाल भी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। वह दिल से दिल तक जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं। इसके अलावा पिछले 16 अगस्त को कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी ने सगाई की । इस फंक्शन में भारती सिंह, अदा खान, अनीता हसनंदानी जैसे कई जाने माने टीवी स्टार्स शामिल हुए। हांलाकि पूजा और कुणाल ने अपने अकाउंट पर ज्यादा तस्वारें नहीं डाली पर उनके दोस्तों के सोशल मीडिया ने इस जश्न का पूरा मुआएना करा दिया।
सगाई के दौरान इस जोड़े ने स्टेज पर आकर कपल डांस किया। दोनों की इतनी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली। बता दें आब पूजा फिल्मों की ओर रुख कर रही हैं। उम्मीद करते हैं कि उनका ये फिल्मी सफर कामयाब रहे।
Published on:
07 Aug 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
