
Punjabi Singer Sara Gurpal Evicted From Bigg Boss House
नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर एक बार फिर से बिग बॉस 14 की धूम मची हुई है। शो को अभी शुरू हुए कुछ दिन ही हुए है, लेकिन घर में जमकर कंटेस्टेंट के बीच घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है। वहीं बिग बॉस में पंजीब सिंगर्स पहले भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। जहां पहले सीज़न में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना ने घर में खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। वहीं अब सीज़न 14 का हिस्सा बनी पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल भी खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं, लेकिन अपने एविक्शन की वजह से।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
बिग बॉस 14 के सीज़न के वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान ने पहले ही एपिसोड में 10 लोगों को बाहर होने की बात कह दी थी। सलमान ने कंटेस्टेंट को उनके बर्ताव के लिए जमकर फटकार लगाते हुए सामान बंधने की बात कही। हालांकि रविवार को किसी भी सदस्य की विदाई घर से नहीं हुई लेकिन सलमान ने घर से एक सदस्य को बाहर निकालने की जिम्मेदारी घर का हिस्सा बने तीन सीनियर्स पर डाल दी।
इस दौरान देखा गया कि गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने घर से बेघर करने के लिए सारा गुरपाल का नाम चुना और अब सारा इस सीज़न की पहली प्रतिभागी बन चुकी है जो सबसे पहले घर से बेघर हुई हैं। सारा गुरपाल के बिग बॉस हाउस से निकलने की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। एविक्शन को लेकर बिग बॉस फैनक्लब ने एक पोस्ट अपडेट किया है। जिसमें में सारा के एविक्ट होने की बात कही गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि वह इस सीज़न की पहली कंटेस्टेंट बन चुकी हैं जो घर से बेघर हो गई हैं। आपको बता दें शो में निक्की तंबोली घर की क्वीन बन चुकी हैं। जो अब घरवालों पर हुक्म चलाती हुई दिखाई देंगी। बिग बॉस के घर में निक्की को काफी पसंद किया जा रहा है।
Published on:
13 Oct 2020 09:04 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
