3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल महाजन ने गुपचुप तरीके से रचाई तीसरी शादी, 18 साल छोटी है दुल्हन

खबरों के अनुसार, राहुन ने अपनी गर्लफ्रेंड से मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में शादी की।

2 min read
Google source verification
rahul mahajan

rahul mahajan

एक्स 'बिग बॉस' कंटस्टेंट और दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन ने 43 साल की उम्र में तीसरी शादी की है। राहुल ने खुद से 18 साल छोटी कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या इलीना से शादी की। दोनों ने 20 नवंबर को एक नीजि समारोह शादी की।

खबरों के अनुसार, राहुन ने अपनी गर्लफ्रेंड से मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में शादी की। इस समारोह में राहुल का परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए। राहुल ने अपनी तीसरी शादी के बारे में मुंबई मिरर को जानकारी देते हुए बताया, 'मैंने पहली दो शादियां काफी धूमधाम से की थीं, लेकिन वो रिश्ते नहीं चले। इसलिए मैं इस बार कोई दिखावा नहीं चाहता था।'

राहुल ने कहा, 'मैं और नताल्या पिछले एक साल से एक-दूसरे से परिच‍ित हैं। हम दोनों एक -दूसरे को अच्छी तरह से समझ चुके हैं। वह अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है, जिसमें मैं उसका साथ दूंगा। फैमिली लाइफ को दिमाग की शांति सबसे ज्यादा जरूरी है।'

बताते चलें कि नताल्या, राहुल से करीब 18 साल छोटी हैं। हालांकि राहुल का मानना है कि उम्र का ये अंतर उनके लिए मायने नहीं रखता है। राहुल ने पहली शादी साल 2006 में श्वेता सिंह से की थी। शादी के 2 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। राहुल पर श्वेता ने मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं राहुल ने दूसरी शादी साल २०१० में रिएलिटी शो 'राहुल दुल्हन‍िया ले जाएंगे' में की थी। लेकिन यह शादी भी कुछ खास ना चल सकी और 2014 में दोनों का अलगाव हो गया।