3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारियों को धमकी दे रहा ये विधायक!

विधायक के समर्थकों ने नगर निगम की संपत्ति वाले बोर्ड पर पुताई करके लिख दिया कि यह जमीन मंदिर ट्रस्ट की है। अफसरों को काम रोकना पड़ा। 

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Dec 24, 2016

MLA,threatening,crime,electricity company officer

MLA,threatening,crime,electricity company officer

भोपाल। मध्य विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह और उनके समर्थकों ने गुरुवार को गुरुबख्श की तलैया स्थित राम मंदिर के पास बन रहे बिजली सब स्टेशन का काम रुकवाने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को धमकाया। अफसरों को काम रोकना पड़ा। विधायक के समर्थकों ने नगर निगम की संपत्ति वाले बोर्ड पर पुताई करके लिख दिया कि यह जमीन मंदिर ट्रस्ट की है। यह पहला मौका नहीं है, जब विधायक सिंह ने सरकारी काम में अडंगा लगाया है।

विधायक पहले भी निगम की कार्रवाई रुकवाने, निगमकर्मियों के साथ बदसलूकी और गुमठियों को संरक्षण देने को लेकर विवादों में रह चुके हैं। इसके बावजूद न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई और न पार्टी स्तर पर कार्रवाई। एेसे में लोग ये कहने लगे हैं कि विधायक की दबंगई शहर सरकार पर भारी पड़ रही है।


सीएम तक पहुंचा जमीन विवाद

मध्यक्षेत्र विद्युत कंपनी के पॉवर हाउस बनाने और विधायक के विरोध का मामला शुक्रवार शाम सीएम तक पहुंच गया। मंदिर ट्रस्ट का 5 सदस्यीय दल विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के साथ शुक्रवार की शाम को सीएम शिवराज सिंह से मिला। सीएम ने जांच का भरोसा दिलाया। हालांकि, विवाद और निगम का बोर्ड पोतने पर मामला दर्ज नहीं हुआ। इस जमीन पर नगर निगम की संम्पति का बोर्ड लगा हुआ था। 24 जनवरी 2014 को जमीन विद्युत वितरण कंपनी को दी गई थी। इधर, बिजली कंपनी के एसके शर्मा ने बताया कि विवाद के बाद मामला उच्च स्तर पर चला गया।


- जनहित का मामला था। इस कारण हस्तक्षेप किया है। बोर्ड की पुताई को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ है। सुरेंद्रनाथ सिंह, विधायक

- मेरे पास भी फोन आया था। मैं दिल्ली में हूं, मैंने कलेक्टर को फोन कर मामला देखने को कहा था।
आलोक संजर, सांसद

ये भी पढ़ें

image