24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Mahajan ने छोड़ी शराब और सिगरेट, बॉलीवुड में ड्रग्स पर बोले-शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखें

राहुल महाजन ( Rahul Mahajan ) दे रहे स्वस्थ जीवन शैली पर ध्यान बोले- मेरा स्वास्थ्य, व्यक्तिगत जीवन सुधर रहा है। सिगरेट और शराब छोड़ी बिग बॉस 14 ( Bigg Boss Season 14 ) में आएंगे नजर

2 min read
Google source verification
Rahul Mahajan ने छोड़ी शराब और सिगरेट, बॉलीवुड में ड्रग्स पर बोले-शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखें

Rahul Mahajan ने छोड़ी शराब और सिगरेट, बॉलीवुड में ड्रग्स पर बोले-शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखें

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 2 ( Bigg Boss 2 ) के प्रतियोगी और दिवंगत राजनीतिज्ञ प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन ( Rahul Mahajan ) का कहना है कि उन्होंने शराब और सिगरेट छोड़ दी है। साथ ही उन्होंने हाल ही में ड्रग स्कैंडल में फंसे बॉलीवुड हस्तियों को लेकर कहा कि अगर किसी को लंबे समय तक जीना है तो शरीर को स्वस्थ और अच्छा रखना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने शेयर की स्कर्ट में फोटो, मिनटों में हुई वायरल

'मैंने सिगरेट और शराब छोड़ दी'
राहुल ने बताया कि अब वह स्वस्थ जीवन शैली पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरा स्वास्थ्य, व्यक्तिगत जीवन सुधर रहा है। मैंने सिगरेट और शराब छोड़ दी है। मैं हेल्दी डाइट ले रहा हूं, एक्सरसाइज कर रहा हूं। मैं अपनी जिंदगी को आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक, व्यक्तिगत संबंधों में सुधार करके बेहतर कर रहा हूं।

'अब जिंदगी को लेकर मेरा अलग नजरिया'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं 45 वर्ष का हो गया हूं और अब जिंदगी को लेकर मेरा अलग नजरिया है। सद्गुरु और ओशो जैसे गुरुओं की बात सुनकर आप एक निश्चित उम्र में अध्यात्म में चले जाते हैं। मैं अब बहुत सी ऐसी चीजें कर रहा हूं जो मीडिया का ध्यान नहीं खींचतीं। मीडिया मेरे लिए एक शौक की तरह थी, वह मेरा काम नहीं था।' धूम्रपान और शराब छोड़ने के बाद अब वह कैसा महसूस करते हैं? इस पर राहुल ने आईएएनएस से कहा, एक अलग ही आजादी है। मुझे अब सिगरेट की जरूरत नहीं है, मैं बहुत मुक्त महसूस करता हूं।

यह भी पढ़ें : 'आशिकी' फेम Rahul Roy को ब्रेन स्ट्रोक,माइनस 12 डिग्री तापमान में कर रहे थे शूटिंग,फैंस-सेलेब्स कर रहे दुआ

बिग बॉस 14 में जाने को तैयार
राहुल बिग बॉस के मौजूदा सीजन 14 ( Bigg Boss 14 ) में वापसी के लिए तैयार हैं। वह आठवें सीजन में भी गए थे। उन्होंने कहा, वे सिगरेट के आदी हैं। मुझे तो कॉफी की भी लत नहीं रही। मेरा खुद पर बहुत नियंत्रण है। अब मुझे लगता है कि जब आप शराब पीते हैं और बात करते हैं तो वह कितना उबाऊ होता है। बिग बॉस 14 में जाने पर राहुल ने कहा, 'यह एक चक्र के पूरे होने जैसा है, क्योंकि यह 2008 में टीवी पर मेरा पहला शो था। फिर मैं आठवें सीजन में गया और अब तीसरी बार जा रहा हूं। टीवी पर मैंने बिग बॉस से शुरूआत की और फिर से बिग बॉस में जा रहा हूं इसलिए मैं खुश हूं। हर किसी को वहां बार-बार जाने को नहीं मिलता।'

बॉलीवुड में ड्रग्स पर बोले महाजन
ड्रग्स के सेवन के आरोप से घिरे रहे राहुल से जब ड्रग स्कैंडल में फंसे बॉलीवुड सितारों के बारे में राय पूछी तो उन्होंने कहा, न केवल बॉलीवुड सितारों के लिए बल्कि यह सभी के लिए है कि जीने के लिए हमें शरीर चाहिए। यदि आप लंबे समय तक जीना चाहते हैं, तो इसे अच्छा और स्वस्थ रखें।