आदिल की बेवफाई पर पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत, बोलीं- मां बनना था लेकिन उसने…
ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) की पर्सनल लाइफ भी किसी ड्रामे से कम नहीं है। पति आदिल खान दुर्रानी (adil khan durrani) की बेवफाई ने राखी का बुरा हाल कर दिया है। फिलहाल आदिल गिरफ्तार हो चुके हैं और इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच राखी पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं। वह कह रही हैं कि आदिल ने मुझे बाथरुम में ले जाकर मारा। वो मां बनना चाहती थी, लेकिन आदिल ने उन्हें जिंदा लाश बना दिया। राखी सावंत कोर्ट भी पहुंची जहां उन्होंने आदिल को बेल न देने की रिक्वेस्ट की। उन्होंने कहा कि मैं जज साहेब से गुहार लगाने आई हूं कि, आदिल ने मेरे साथ अत्याचार किया है। आदिल को बेल न मिले इसलिए मैं खुद चलकर कोर्ट में आई हूं।