
Rakhi Sawant Husband
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' में नजर आ रहीं राखी सावंत दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। राखी आए दिन अपने पति रितेश का जिक्र बिग बॉस के घर में करती रहती हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने बताया था कि उनकी शादी कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। ये रियल है। कई मौकों पर राखी अपने पति को याद करती हैं। ऐसे में अब लग रहा है मानो उनकी अपने पति को देखने की इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है।
राखी के पति रितेश ने इंटरव्यू में बताया कि वह राखी का सपोर्ट करने के लिए जल्द ही एक कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह मेकर्स से शो का हिस्सा बनने की इच्छा बता चुके हैं। रितेश ने कहा, 'मैंने बिग बॉस के मेकर्स से कहा है कि मैं एक कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री लेना चाहता हूं और वे इसपर काम कर रहे हैं। मेकर्स चाहते थे कि मैं क्रिसमस पर प्रवेश करूं लेकिन उस वक्त मैं बिजी था। मैंने उनसे कहा है कि वे मुझे एक सप्ताह पहले ही इस बारे में सूचित करें क्योंकि अंदर जाने से पहले मुझे कुछ काम निपटाने होंगे।'
रितेश ने आगे कहा कि मैंने मेकर्स को बताया कि मैं जनवरी के पहले सप्ताह में उपलब्ध हो जाऊंगा लेकिन मुझे अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसे में देखते हैं कि ऐसा कब तक हो पाता है। मैं इस हफ्ते के बीच तक घर में एंट्री लेने की उम्मीद कर रहा हूं। रितेश ने बताया कि वह शो में राखी को सपोर्ट के लिए जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राखी एक आशीर्वाद की तरह उनकी जिंदगी में आई हैं। वह बहुत अच्छी इंसान हैं।
हाल ही में राखी ने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को बताया कि उन्होंने अपने रितेश को शो में आने के लिए रिक्वेस्ट किया है। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें हाथ जोड़कर कहा कि बहुत बड़े शो में जा रही हूं, हो सके तो आ जाना। कुछ तो करो, मेरी इज्जत तो रखो।
Published on:
28 Dec 2020 10:04 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
