31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत ने शेफाली को दी सरेआम धमकी, कहा- ‘घर से बाहर निकलो तुम्हारे सारे कांटे

राखी ने दी शेफाली को दी सरेआम धमकी शेफाली ने शहनाज के कहा-'पंजाब की राखी सावंत'

2 min read
Google source verification
rakhi-1.jpg

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 में शहनाज गिल ने अपनी एक खास जगह बना ली है इसलिये दर्शक भी उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं । घर में वो सभी का एंटरटेन भी करती हुई देखी गई हैं । अभी हाल ही के एक एपिसोड में शेफाली जरीवाला और शहनाज के बीच लड़ाई हो गई थी जिस दौरान शेफाली ने उसे 'पंजाब की राखी सावंत' कह दिया था । इस बात से शहनाज तो बिल्कुल नाराज नहीं हुईं लेकिन घर से बाहर बैठीं राखी सावंत का गुस्सा मानो आसमान को छूने लगा।
फिर क्या था राखी सावंत अब कहां शात रहने वाली थी उन्होनें शेफाली जरीवाला पर निकाली अपनी भड़ास । सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शेफाली को धमकी देती नजर आ रही हैं । जिसमें राखी शेफाली को टांग तोड़ने की धमकी दी है । राखी ने वीडियो शेयर कर कहा, 'शेफाली जब तुम घर से बाहर निकलोगी तो तुम्हारी टांगे तोड़ दूंगी ।'

'जिन-जिन लोगों ने मेरा नाम गलत तरह से इस्तेमाल किया है मैंने उन सब पर केस कर दिया है । मेरे नाम का इस्तेमाल अच्छे से हो । कांटा लगा शेफाली तुम पर बहुत कांटे लगे हैं ना । बाहर आओ तो तुम्हारे सारे कांटे निकालूंगी ।' लड़ाई के दौरान रश्मि ने भी शहनाज को 'पंजाब की राखी सावंत' कह दिया था।
इस पर शहनाज ने कहा था, 'तो क्या राखी सावंत बुरी है । हूं मैं ।' तब रश्मि ने कहा था, 'नहीं राखी तो मुझसे भी बहुत ज्यादा अच्छी है ।' बता दें कि घर में शहनाज की दुश्मन हिमांशी खुराना भी कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंची हैं । इस पर शहनाज के भाई का बयान भी आ चुका है ।
हिमांशी और शहनाज की लड़ाई पर शहबाज ने कहा- 'जब घर में दो तलवारें होती हैं तो वो टकराती हैं। लेकिन शहनाज इसे अच्छी तरह से संभाल रही है। शुरुआत में वह रोई थीं लेकिन अब सब अच्छा है। हमें शहनाज पर गर्व है।'