29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी ने व्हाट्सएप पर बात करते-करते चुना पति, चौंकाने वाली है लव स्टोरी, बेबी प्लान के बारे में कही ये बड़ी बात

Whatsapp पर 15 दिन बात करते ही चुन लिया पति, बेहद चौकाने वाली है राखी सावंत की लव स्टोरी...rakhi sawant

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 05, 2019

rakhi sawant

rakhi sawant

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ( rakhi sawant ) अपने बेबाक बोल के पहचानी जाती हैं। इन दिनों राखी ( rakhi sawant marriage ) शादी करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी शादी की खबरें आ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में गुपचुप शादी करने की बात कबूल करते हुए राखी सावंत ने कहा,'हां मैने शादी कर ली है। मेरे वीजा की प्रोसेस चल रही है और मैं जल्द ही उन्हें यूके में ज्वॉइन करूंगी। इतना अच्छा पति देने के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। आपको बता दें कि राखी सावंत के पति रितेश उनके फैन थे। जिससे अब राखी ने शादी रचा ली है।

एनआरआई रितेश से राखी ने रचाई शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत ने 29 जुलाई को मुंबई के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में एक एनआरआई रितेश से गुपचुप शादी की थी। राखी की शादी में सिर्फ 4-5 करीबी परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। हालांकि, इस खबर पर राखी का कहना है कि ये एक ब्राइडल शूट था। लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी शादी की बात को एक्सेप्ट कर लिया है।

2020 में मां बनने का प्लान
राखी ने बताया, 'मेरा पहला टीवी इंटरव्यू देखने के बाद रितेश मेरे फैन बन गए थे। उन्हें जानने के बाद मैंने भगवान से बहुत प्रार्थना की है कि मैं उनकी ही पत्नी बनूं। वो ख्वाहिश पूरी हो गई। ईश्वर की मेरे ऊपर कृपा है। अभी मुझे मां बनने की कोई जल्दी नहीं हैं। हालांकि, मेरी प्लानिंग 2020 की है।'

व्हाट्सएप पर बात करते करते चुना पति
राखी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया, रितेश मेरे फैन थे और व्हाट्सएप पर मैसेज करते थे। एक-दूसरे से बात करने के बाद हम दोस्त बन गए। ये सब करीब एक साल पहले हुआ। तब रितेश ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं उनके एक दोस्त से शादी करना चाहूंगी तो मैंने मना कर दिया था। मैंने उनसे कहा था कि दिल में घंटी नहीं बजी। तब उन्होंने पूछा था कि मेरे लिए घंटी बजती है क्या? तो मैंने कहा था कि सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। एक वक्त के बाद मुझे अहसास हो गया है कि मैं रितेश से प्यार करने लगी हूं और ये बहुत ही नैचुरली हुआ। मैं शादी के 15 दिन पहले ही रितेश से पहली बार मिली हूं। वो यहां आए और मुझे यकीन हो गया कि मैं सही लड़के से मिली हूं।' राखी सावंत का कहना है कि उनके पति रितेश एक बहुत ही प्राइवेट इंसान हैं। उन्हें मीडिया के सामने आया या बात करना पसंद नहीं है। रितेश एक बिजनेसमैन हैं और बहुत ही सुलझे इंसान हैं।