
Sakshi Chopra
'रामायण' जैसा सीरियल बना कर इतिहास रचने वाले रामानंद सागर ने खुद की अलग पहचान बनाई। 90 के दशक में बना 'रामयण' घर-घर में लोकप्रीय रहा। रामानंद सागर जितने संस्कारी थे वहीं उनकी पड़पोती Sakshi Chopra उतनी ही बोल्ड है। आए दिन ( Ramanand Sagar's granddaughter Sakshi Chopra ) उनकी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है।
बता दें कि साक्षी रामानंद सागर की पोती और प्रोड्यूसर मीनाक्षी की बेटी है। हाल ही में साक्षी चोपड़ा ने अपनी सेमी न्यूड फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो साक्षी ने लंदन के किसी कॉलेज से पढ़ाई की है। वहीं उनका यूट्यूब चैनल भी है।
हाल ही में साक्षी ने अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था, 'आप मेरे लिए चीप या और भी बुरे नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं इस बातों पर कोई ध्यान नहीं देना चाहती। अगर आप अपनी बॉडी को कवर करके और मुझे ऐसा बोलकर खुश हैं, तो आप करें लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।' वहीं साक्षी को लेकर उनके ग्रैंडफादर मोती सागर का कहना है कि साक्षी उनके परिवार की विरासत को दूसरे लेवल तक लेकर जा रही हैं।
Updated on:
03 May 2019 12:55 pm
Published on:
02 May 2019 01:44 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
