27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामायण की कैकेयी रह चुकी हैं अमिताभ की हीरोइन, निगेटिव कैरेक्टर को किया था मना, रामानंद की एक बात पर बोली हां

रामायण (Ramayan) की कैकेयी (Kaikeyi) बनने वाली पद्मा खन्ना (Padma Khanna) थी बॉलीवुड एक्ट्रेस सीरियल से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ किया था काम पाकीजा फिल्म में बनी थीं मीना कुमारी (Meena Kumari) की बॉडी डबल

2 min read
Google source verification
photo_2020-04-15_18-04-04.jpg

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है ऐसे में लोगों की डिमांड के बाद रामानंद सागर की पॉपुलर रामायण का फिर से प्रसारण किया जा रहा है। दर्शकों में रामायण (Ramayan) को लेकर आज भी उतना भी उतना ही क्रेज देखने को मिला। रामायण के यादगार कैरेक्टर्स में एक कैकेयी (Kaikeyi) का किरदार से तो आप वाकिफ ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इतनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली कैकेयी सीरियल में आने से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं जिनका नाम पद्मा खन्ना (Padma Khanna) है।

एक्ट्रेस पद्मा खन्ना ने कैकेयी के किरदार से अपनी खास पहचान बनाई लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म में काम किया था। पद्मा खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत एक कथक डांसर के रूप में की थी जिसकी ट्रेनिंग उन्होंने बिरजू महाराज से ली थी। जिसके बाद एक्ट्रेस वैजयंती माला ने उन्हें नोटिस किया और मुंबई जाने की सलाह दी। यहीं से शुरू हुआ का पद्मा का फिल्मी करियर, उनकी पहली फिल्म बीवी और मकान थी। इसके बाद पद्मा ने कई फिल्में की, उनकी किस्मत तब चमकी जब उन्होंने बिग बी के साथ फिल्म सौदागर की। इस फिल्म ने उनके खास पहचान दिलाई।

इसके अलावा उन्होंने फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी (Meena Kumari) की बॉडी डबल बनकर भी शूटिंग की थी। मीना कुमारी की तबीयत सही ना होने के कारण पद्मा को बॉडी डबल बनाया गया था। इसके बाद लेट 80's में जब पद्मा को रामायण में कैकेयी का रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने मना कर दिया। निगेटिव कैरेक्टर होने के कारण वो इसे नहीं करना चाहती थीं लेकिन रामानंद की एक बात सुनने के बाद उन्होंने हां बोली दी।

रामानंद सागर ने कहा था कि रामायण का एक मात्र कैरेक्टर जिसकी वजह से काफी कुछ घटित होता है वो है कैकेयी ये बहुत यादगार रोल है। जिसके बाद पद्मा को हां बोलनी ही पड़ी हालांकि कैकेयी के किरदार की वजह से पद्मा को कई लोगों की नफरत का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस किरदार को अमर बना दिया।