29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लक्ष्मण’ ने बताया कि Ramayan में कितनी सैलरी मिलती थी, कहा- उस वक्त खर्चे काफी कम होते थे

रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) में मिलने वाली सैलरी पर बोले 'लक्ष्मण' (Lakshaman) सुनील लहरी ने बताया कितनी मिलते थे पैसे सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने कहा उस वक्त खर्चे काफी कम हुआ करते थे

2 min read
Google source verification
Arun Govil, Dipika Chikhlia and Sunil Lahri

Arun Govil, Dipika Chikhlia and Sunil Lahri

नई दिल्ली | लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दर्शकों को फिर से पुराने सीरियल्स देखने को मिले जिसमें सबसे ज्यादा फेवरेट रहा रामायण (Ramayan)। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण के रीटेलिकास्ट होने के बाद से ही सीरियल के कलाकारों से लेकर इसकी शूटिंग तक सब पर चर्चा हो रही है। अब एक और विषय सुर्खियों में आ गया है कि उस दौरान रामायण में काम करने वाले एक्टर्स की सैलरी कितनी हुआ करती होगी। इस पर हाल ही में रामायण के 'लक्ष्मण' यानी सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने खुलासा किया है कि उस दौर में कितना वेतन मिला करता था।

रामायण के किरदारों की पॉपुलैरिटी उस जमाने में कितनी थी ये तो खुद ही कलाकार पहले बता चुके हैं। लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे। ऐसा सिर्फ उनके किरदार के कारण नहीं था बल्कि पर्दे पर कमाल के अभिनय से रामायण के एक्टर्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि उनकी इस मेहनत के लिए कितनी पगार मिलती थी इस पर सुनील लहरी ने कहा कि बस इतना कह सकते हैं कि पीनट्स मिलते थे।

उस दौरान इतने खर्चे नहीं हुआ करते थे। उन्होंने सीधे तौर पर सैलरी का जिक्र तो नहीं किया लेकिन ये बताया दिया फीस बहुत कम होती थी। हालांकि खर्चे कम होने के कारण काम चल जाया करता था।

सुनील लहरी ने आगे बताया कि आज कोई एक्टर एक सीरियल से घर बना सकता है लेकिन उस दौरान हमने पूरी रामायण शूट कर ली थी फिर भी घर बनाने का नहीं सोच सकते थे। आज लोग समय के साथ काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 80 के दशक में इतनी भागमभाग नहीं थी, ना ही फ्यूचर को सिक्योर करने की इतना ज्यादा चिंता। हालांकि सुनील लहरी ने आज की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तारीफ भी की।

बता दें कि रामायण में राम बने अरुण गोविल, सीता बनी दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण बने सुनील लहरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लोग इन्हें भगवान की तरह मानने लगे थे।